Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सस्ते iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर, उम्मीद से ज्यादा होगी कीमत, लीक हुई प्राइस

सस्ते iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर, उम्मीद से ज्यादा होगी कीमत, लीक हुई प्राइस

Apple के iPhone SE 4 का पिछले लंबे समय से इंतजार चल रहा है। आईफोन लवर्स बेसब्री से इसका वेट कर रहे हैं। माना जा रहा था कि यह आईफोन मार्केट में मौजूद आईफोन्स से सस्ता होगा लेकिन अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने लोगों को बड़ा झटका दे दिया है। iPhone SE 4 की कीमत उम्मीद से ज्यादा हो सकती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 05, 2025 17:40 IST, Updated : Jan 05, 2025 17:40 IST
iPhone SE 4  Price, iPhone SE 4 Launch, iPhone SE 4 Specs, iPhone SE 4 launch Date
Image Source : फाइल फोटो iPhone SE 4 में कंपनी iPhone 16 वाले फीचर्स दे सकती है।

ऐपल के iPhone SE 4  को लेकर पिछले कई महीने से चर्चा चल रही है। आईफोन लवर्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इसे इस साल आने वाले कुछ महीनों में मार्केट में पेश कर सकती है। iPhone SE 4 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है क्योंकि माना जा रहा है कि यह मार्केट में मौजूद अब तक का सबसे सस्ता आईफोन होगा। हालांकि अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सस्ते आईफोन का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा झटका दिया है। 

Apple iPhone SE 4 में को कई बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह एसई सीरीज का पहला ऐसा आईफोन हो सकता है जिसमें होम बटन गायब होगा। इसके साथ ही इसमें iPhone 16 सीरीज वाले कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं। लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 में Apple Intelligence का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से आखिर SE iPhone साल 2022 में लॉन्च किया गया था ऐसे में उम्मीद है कि अपकमिंग एसई आईफोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। 

पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि iPhone SE 4 मार्केट का सबसे सस्ता आईफोन होगा। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज भी बना हुआ है। ऐसे लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अधिक कीमत होने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे थे। लेकिन, अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि iPhone SE 4 थोड़ा महंगा हो सकता है। साउथ कोरियन ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक iPhone SE 4 की कीमत KRW 8,00,000 यानी करीब 46 हजार रुपये हो सकती है।  कंपनी ग्लोबल मार्केट में iPhone SE 4 को 500 डॉलर की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। 

iPhone SE 4 की प्राइसिंग को लेकर इससे पहले जो लीक रिपोर्ट सामने आई थी उसके मुताबिक इस मार्केट में 499 डॉलर से 549 डॉलर के बीच में यानी करीब 43,000 रुपये से 47,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि टेक जायंट ने iPhone SE 3 को मार्केट में 429 डॉलर यानी करीब 43 हजार रुपये में लॉन्च किया था लेकिन कुछ ही महीने बाद इसकी कीमत बढ़ा कर 49,900 रुपये कर दी गई थी। 

iPhone SE 4 के संभावित फीचर्स

  1. iPhone SE 4 में कंपनी 6.1 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले में OLED पैनल मिल सकता है।
  2. होम बटन न होने की वजह से पिछले एसई मॉडल की तुलना में इसमें बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए iPhone SE 4 में Apple A18 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है। 
  4. iPhone 16 की ही तरह iPhone SE 4 को Apple Intelligence सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
  5. iPhone SE 4 एसई सीरीज का पहला ऐसा फोन हो सकता है जिसमें 48MP का सेंसर दिया जा सकता है।
  6. iPhone 16 की ही तरह इस एसई आईफोन में भी चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Redmi Note 13 256GB की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट में हुआ हजारों रुपये का Price Drop

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement