Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone यूजर्स को मिला नया फीचर, 3 दिन में अपने आप ही रिबूट हो जाएगा फोन, सेफ रहेगा डेटा

iPhone यूजर्स को मिला नया फीचर, 3 दिन में अपने आप ही रिबूट हो जाएगा फोन, सेफ रहेगा डेटा

आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। अब आपके आईफोन का पर्सनल डेटा हमेशा सेफ रहेगा। एप्पल ने अपने करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी के लिए iOS 18 में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो आपके फोन को हमेशा सेफ रखेगा। अब आपको एक ऐसा फीचर दिया गया है जिसमें आपका फोन तीन दिन में अपने आप ही रिस्टार्ट हो जाएगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 27, 2024 21:49 IST, Updated : Nov 27, 2024 21:49 IST
iPhone, iPhone Tips, Tips and Tricks, iPhone, iPhone News, iPhone, iPhone New Feature
Image Source : फाइल फोटो आईफोन यूजर्स को मिला नया धमाकेदार फीचर।

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ऐपल ने हाल ही में अपने यूजर्स के iOS का  नया अपडेट रिलीज किया है। iOS 18 में एप्पल ने कई सारे धमाकेदार फीचर्स जोड़े हैं। अगर आप साइबर क्रिमिनल्स से अपना डेटा सेफ रखना चाहते हैं तो एप्पल iOS 18 के नए फीचर्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। 

आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। हमारी कई सारी डिटेल्स हमारे फोन्स पर ही मौजूद रहती है। अगर आपका आईफोन चोरी भी हो जाता है तो भी iOS18 के नए फीचर्स काफी काम आने वाले हैं। नए फीचर्स की वजह से साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन तक पहुंच नहीं बना सकेंगे। 

पर्सनल डेटा चोरों से रहेगा दूर 

आपको बता दें कि एप्पल ने iOS 18 में दो सबसे धमाकेदार फीचर्स जोड़े हैं। पहला फीचर इन एक्टिव रिबूट डिवाइस है। वहीं दूसरा फीचर स्टोलेज डिवाइस प्रोटेक्शन है। पहला फीचर आपके बहुत काम आने वाला है। अगर आप अपने आईफोन इन एक्टिव रिबूट का फीचर को एक्टिव करते हैं तो आपका फोन तीन दिन में आटोमैटिकली रिबूट हो जाएगा। 

एनक्रिप्शन Key हो जाएगी लॉक

रिबूट होते ही आईफोन बिफोर फर्स्ट अनलॉक की स्थिति में पहुंच जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई भी आपके डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा। अगर यह फीचर ऑन रहता है तो आईफोन के डेटा को प्रोटेक्ट करने वाली एनक्रिप्शन वाली की-लॉक हो जाएगी। इसके बाद आईफोन सभी अनऑथराइज्ड एक्सेस को ब्लॉक कर देगा। अपने फोन को सेफ रखने के लिए आप फोन में स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को भी ऑन कर सकते हैं। अगर आप अपने पर्सनल डेटा को लेकर चिंता में रहते हैं तो एप्पल iOS 18 के यह दोनों ही फीचर्स आपके बेहद काम आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें- Redmi A4 5G की भारत में सेल शुरू, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, 50MP का मिलेगा कैमरा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement