iPhone 17 Series को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Apple कई तरह के बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले ही अगले साल आने वाली iPhone 17 सीरीज की डिटेल्स सामने आ रही है। अगले साल एप्पल iPhone 17 Slim लॉन्च कर सकता है, जो अब तक लॉन्च हुआ एप्पल का सबसे महंगा iPhone होगा। आइए, जानते हैं एप्पल के इस अपकमिंग iPhone के बारे में...
सबसे महंगा iPhone!
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 17 Slim को कंपनी स्टैंडर्ड मॉडल और Pro मॉडल के बीच में रखेगी। यह फोन Plus मॉडल को रिप्लेस कर सकता है। 2025 में एप्पल iPhone 17 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा iPhone 17 Slim, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को उतार सकता है। iPhone 17 Slim की स्क्रीन साइज 6.6 इंच हो सकती है, जो iPhone 17 और iPhone 17 Pro के क्रमशः 6.1 इंच और 6.3 इंच के मुकाबले ज्यादा होगी। वहीं, इसका डिस्प्ले iPhone 17 Pro Max के 6.9 इंच से कम हो सकता है।
एप्पल इन्साइडर की रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Slim अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है। इसकी कीमत iPhone 17 Pro Max से भी ज्यादा हो सकती है। कंपनी इस फोन के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव कर सकती है। इसके रियर कैमरा मॉड्यूल को सेंटर में रखा जा सकता है। साथ ही, फोन में एल्युमीनियम बॉडी यूज किया जा सकता है। iPhone X के बाद कंपनी ने अपने आईफोन के डिजाइन में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया है। iPhone 17 Slim में मिलने वाले Dynamic Island को छोटा किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में नए A18 या A19 Bionic चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सितंबर में लॉन्च होगी iPhone 16 Series
एप्पल अपनी iPhone 16 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के बारे में पिछले दिनों कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। फोन के डमी भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसमें iPhone 16 सीरीज की स्क्रीन साइज का पता चला है। एप्पल iPhone 16 सीरीज में पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। साथ ही, फोन के कैमरा में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा।