Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16e ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखते ही देखते बिक गए इतने यूनिट

iPhone 16e ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखते ही देखते बिक गए इतने यूनिट

iPhone 16e ने लॉन्च के महज तीन दिनों में ही अपने पुराने मॉडल की सेल रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 18, 2025 04:04 pm IST, Updated : Mar 18, 2025 04:04 pm IST
iPhone 16e- India TV Hindi
Image Source : FILE आईफोन 16e

iPhone 16e के लॉन्च हुए अभी कुछ दिन ही हुए हैं और Apple के इस लेटेस्ट आईफोन ने बिक्री के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अमेरिकी कंपनी ने इस साल अपनी iPhone SE सीरीज को iPhone 16e से रिप्लेस कर दिया है। इस साल लॉन्च हुए इस आईफोन ने 2022 में पेश हुए iPhone SE 3 को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। नया आईफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 का टोन्ड डाउन मॉडल है, जिसकी कई फीचर्स आईफोन 16 से लिए गए हैं।

बिक्री में iPhone SE 3 को छोड़ा पीछे

ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो iPhone 16e की सेल शुरू होने के पहले तीन दिन में ही इसकी बिक्री ने iPhone SE 3 को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की मानें तो iPhone 16e की बिक्री में iPhone SE 3 के मुकाबले 60 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली है। चीन में आईफोन के घटने डिमांड के बावजूद ग्लोबल लेवल पर इसकी अच्छी परफॉर्मेंस रही है। IDC के डेटा में फोन के कितने यूनिट बिके हैं इसका जिक्र नहीं किया गया है।

हाल ही में चीनी सरकार ने घरेलू मैन्युफेक्चरर्स Xiaomi, Vivo, Huawei आदि को सब्सिडी देने के लिए 41 बिलियन डॉलर यानी 300 बिलियन युआन के निवेश की घोषणा की है। इसका फायदा लोकल एंड्रॉइड स्मार्टफोन कंपनियों को हुआ है। उनके स्मार्टफोन की बिक्री में इसकी वजह से तेजी देखने को मिली है। वहीं, चीन में iPhone 16e खरीदने वालों की संख्यां काफी कम रही है। यूजर्स को इस प्राइस रेंज में बेहतर एंड्रॉइड स्मार्टफोन मिल रहे हैं।

iPhone 16e के फीचर्स

Apple के इस लेटेस्ट iPhone 16e में ट्रेडिशन नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें पहली बार टच बटन की जगह फेस आईडी का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 16 सीरीज का यह पहला फोन है, जिसके बैक में केवल एक ही 48MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में A18 Bionic चिप मिलता है, जिसकी वजह से यह एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है। यह आईफोन लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है और iPhone SE 3 के मुकाबले बड़ी बैटरी और अपग्रेडेड हार्डवेयर फीचर के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें - Starlink की भारत में एंट्री कंफर्म? Fiber के मुकाबले कई गुना तेज होगी इंटरनेट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement