Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत आई सामने, बेस वेरिएंट की ये होगी कीमत

iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत आई सामने, बेस वेरिएंट की ये होगी कीमत

अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बस कुछ दिनों का और इंतजार कर लीजिए। अगले सप्ताह भारत में iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। ऐप्पल इस बार नई सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकती है। आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज के आने से पहले ही सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा हो गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 04, 2024 19:35 IST, Updated : Sep 04, 2024 19:35 IST
iPhone 16 Price revealed, Price revealed online, iPhone 16 Launch Price, iPhone 16 Price
Image Source : फाइल फोटो iPhone 16 सीरीज की कीमतों का हुआ खुलासा।

Apple ने iPhone 16 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इसके लिए अगले सप्ताह ‘It’s Glowtime’  इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी ग्राहकों के लिए चार नए आईफोन्स  iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी। अगर आप iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें लॉन्च से रहले ही सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत का खुलासा हो गया है। 

iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है लेकिन एक सप्ताह पहले ही सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत सामने आ चुकी है। आइए आपको  iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max की भारतीय कीमत के बारे में बताते हैं। 

लॉन्च से पहले कीमतों का हुआ खुलासा

आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज की कीमतों का खुलासा Apple Hub की तरफ से किया गया है। लीक की मानें तो ऐप्पल iPhone 16 के बेस वेरिएंट को मार्केट में 799 डॉलर यानी करीब 67,100 रुपये में लॉन्च कर सकता है। वहीं सीरीज के iPhone 16 Plus को कंपनी  899 डॉलर यानी करीब 75,000 रुपये में पेश कर सकती है। 

लीक्स के अनुसार iPhone 16 Pro को 1,099 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसे भारतीय रुपये में कनर्वट किया जाए तो इसके लिए ापको करीब 92,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि यह कीमत 256GB वेरिएंट की होगी। सीरीज के सबसे टॉप वेरिएंट यानी iPhone 16 Pro Max की कीमत  1,199 डॉलर यानी करीब 1,000,700 रुपये हो सकती है। आपको बता दें कि यह कीमत अमेरिकी बाजार के मुताबिक है। भारतीय मार्केट में आईफोन की नई सीरीज थोड़ा महंगी हो सकती है। 

iPhone 16 सीरीज में होंगे कई बदलाव

आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही है। कंपनी इस बार नई सीरीज में कई सारे नए बदलाव कर सकती है। नई सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन मिल सकता है। बताया जा रहा है कि ऐप्पल इस बार आईफोन सीरीज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च कर सकता है। इतना ही नहीं इस बार यूजर्स को A18 बायोनिक वाला नया चिपसेट देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में देखने को मिल सकता है। इस बार कंपनी iPhone 16 में वर्टिकल कैमरा माड्यूल दे सकती है।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 512GB पर आया नया ऑफर, iPhone 16 आने से पहले धड़ाम हुई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement