
देसी ब्रांड Lava ने चीनी कंपनियों के नाक में दम कर दिया है। लावा ने पिछले साल अच्छे फीचर्स वाले कई सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस साल भी कंपनी ने एक और सस्ता फोन लॉन्च किया है, जो देखने में iPhone 16 Pro की तरह लगता है। लावा के इस स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। इस प्राइस रेंज में लावा का यह फोन Realme, Redmi, Poco, Infinix जैसे ब्रांड के फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।
लावा का यह फोन Lava Shark के नाम से लॉन्च किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- टाइटैनियम गोल्ड और स्टील्थ ब्लैक में आता है। इसे एक ही स्टोरेज ऑप्शन - 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसे ऑफलाइन मार्केट में जल्द सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Shark के फीचर्स
लावा का यह फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन में पंच-होल डिजाइन वाला प्रीमियम डिस्प्ले दिया है। साथ ही, फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। लावा के इस सस्ते फोन में Unisoc T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
Lava Shark में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी और 18W USB Type चार्जिंग फीचर दिया गया है। लावा का यह फोन Android 14 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए फोन में Dual 4G VoLTE, Bluetooth 5.0 और WiFi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस फोन के बैक में 50MP का मेन AI कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 Pro की तरह लगता है। इसके बैक में कैमरा के साथ-साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।
यह भी पढ़ें - चीन की बादशाहत होगी खत्म? सरकार ने की बड़ी तैयारी, स्वदेशी मोबाइल चिप पर काम शुरू