iPhone 16 Series को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की इस नई सीरीज का इंतजार 10 सितंबर को खत्म हो सकता है। कुछ दिन पहले इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब इसके Pro मॉडल की डिजाइन सामने आई है। इस मॉडल का रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन रिवील हुआ है। एप्पल इस सीरीज के प्रो मॉडल को तीन नए कर ऑप्शन में पेश कर सकता है।
First Look आया सामने
iPhone 16 Pro के इस प्रो मॉडल की इमेज Sonny Dickson (@SonnyDickson) नाम के टिप्स्टर ने अपने X हैंडल से शेयर की है। फोन के सामने आए डमी में ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड के साथ ग्रे या टाइटेनियम कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। फोन का लुक और डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro की तरह ही है। फोन के डिजाइन में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, नए मॉडल की स्क्रीन पिछले साल आए iPhone 15 Pro के मुकाबले बड़ी हो सकती है।
iPhone 16 Pro के फीचर्स
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में लगभग एक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन दोनों फोन के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तो अन्य फीचर्स एक जैसे सकते हैं। इसके प्रो मॉडल में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, इसका प्रो मैक्स मॉडल 6.9 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है।
iPhone 16 Pro में A18 Pro Bionic चिपसेट मिल सकता है, जो AI फीचर को सपोर्ट करेगा। यही नहीं, एप्पल अपने इस नए मॉडल में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है, जिसके साथ फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
iPhone 16 Pro सीरीज के दोनों मॉडल में नया कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सीरीज में 5x ऑप्टिकल जूम वाला डेडिकेटेड लेंस मिलेगा। इसके अलावा इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - World Photography Day 2024: DSLR को टक्कर देते हैं इन 7 स्मार्टफोन के कैमरे