Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 के लिए Apple का धांसू ऑफर, इन पुराने फोन्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

iPhone 16 के लिए Apple का धांसू ऑफर, इन पुराने फोन्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

iPhone 16 सीरीज की सेल 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है। अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ऐपल के धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर के साथ आप iPhone 16 को हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 18, 2024 21:10 IST, Updated : Sep 18, 2024 21:10 IST
iPhone 16, iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12, apple trade-in program, apple exchange offers
Image Source : फाइल फोटो आप हैवी डिस्काउंट के साथ आईफोन 16 सीरीज को खरीद सकते हैं।

टेक दिग्गज ऐप्पल ने हाल ही में 9 सितंबर को अपने अपनी नई आईफोन सीरीज iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। नई आईफोन सीरीज में कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया था। नई सीरीज की प्री बुकिंग कंपनी ने 13 सितंबर से शुरू की थी और अब 20 सितंबर से इसकी सेल शुरू होने जा रही है। अगर आप iPhone 16 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। 

आपको बता दें कि लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है। लेकिन, इसे आप करीब 40 हजार रुपये डिस्काउंट तक खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ कंडीशन्स को पूरा करना है। दरअसल अगर आप नए आईफोन को खरीदने के दौरान पुराना आईफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको हैवी डिस्काउंट मिल जाएगा। 

आपको बता दें कि ऐपल अपने फैंस के लिए 'ट्रेड इन डील'ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपनी ट्रेड इन डील ऑफर में iPhone 16 को सेल के लिए लेकर आई है। अगर आपके पास iPhone 15, iPhone 14 या फिर iPhone 13 है तो इन्हें एक्सचेंज करा कर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि अगर आप इन आईफोन्स को एक्सचेंज ऑफर में देते हैं तो आप कितने पैसे की बचत कर पाएंगे। 

iPhone 15 के बदले iPhone 16

बता दें कि ऐपल ने पिछले साल iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। सीरीज के बेस मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस समय यह 69,900 रुपये में मिल रहा है। अगर आप iPhone 16 को खरीदते समय iPhone 15 को एक्सचेंज कराते हैं तो आपको पुराने फोन के बदले नए फोन पर 37,900 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा। इस तरह आप iPhone 16 को सिर्फ 42,000 रुपये में खरीद सकते हैं। 

iphone 14 के बदले iPhone 16

अगर आपके पास iPhone 14 है और आप iPhone 16 खरीदते समय इसे एक्सचेंज कराते हैं तो आपको इसकी 32, 100 रुपये कीमत मिल सकती है। इस कीमत को आप डिस्काउंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। iPhone 14 को आप एक्सचेंज करा करा कर आप iPhone 16 को सिर्फ 47800 रुपये में खरीद पाएंगे।

iPhone 13 के बदले iPhone 16

iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करते ही ऐपल ने iPhone 13 सीरीज को डिसकंटीन्यू कर दिया है। अगर आपके पास iphone 12 या फिर iPhone 13 है तो आपको ट्रेड इन ऑफर में 20,800 रुपये और 31,000 रुपये तक की वैल्यू ऑफर की जा सकती है। इस एक्सचेंज ऑफर में आप हैवी डिस्काउंट के साथ iPhone 16 सीरीज को खरीद सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- iPhone SE 4 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, सस्ते आईफोन का इंतजार करने वालों की हुई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement