Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 में iPhone 15 से क्या-क्या होगा अलग, यहां जानें नए आईफोन के नए अपडेट्स

iPhone 16 में iPhone 15 से क्या-क्या होगा अलग, यहां जानें नए आईफोन के नए अपडेट्स

Apple नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस नई सीरीज में 4 आईफोन्स बाजार में दस्तक देंगे। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि iPhone 16 में iPhone 15 से क्या-क्या अलग मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 09, 2024 20:15 IST, Updated : Sep 09, 2024 20:15 IST
iphone 16 launch, apple, iphone 16, iphone 16 price in india, apple iphone 16 launch, i phone 16 pri
Image Source : फाइल फोटो आईफोन 16 सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

एप्पल आज रात को iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने के लिए It's GlowTime Event आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के साथ Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model को भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही iPhone 16 सीरीज की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। अगर आप भी iPhone 16 खरीदने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। 

लीक्स की मानें तो iPhone 16 सीरीज में इस बार एप्पल लवर्स को कई सारे बड़े अपडेट मिलने वाले हैं। अपकमिंग सीरीज में एप्पल यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई फीचर्स दे सकता है। आइए आपको बताते हैं कि iPhone 16 में आपको iPhone 15 की तुलना में क्या क्या अलग मिलने वाला है। 

डिस्प्ले और डिजाइन में अंतर 

iPhone 16 में यूजर्स को iPhone 15 की तुलना में एक अलग डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल में हो सकता है। नई सीरीज में कंपनी वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दे सकती है। इससे पहले आईफोन की ज्यादातर सीरीज में Diagonal Arrangement पैटर्न दिया जाता था। 

iPhone 16 Pro और Pro Max में होगा अंतर

इस बार यूजर्स को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की तुलना में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में एक डिस्प्ले साइज में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। प्रो सीरीज में कंपनी इस बार 6.9 इंच की सुपर रेटीना डिस्प्ले दे सकती है। लीक्स की मानें तो इस बार सीरीज में यूजर्स को अलट्रा थिन बेजल्स मिलेंगे। 

कैमरा सेंसर में हो सकता है बड़ा बदलाव

इस बार iPhone 15 की तुलना में कंपनी iPhone 16 के कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव कर सकती है। यूजर्स को स्टैंडर्स वेरिएंट में अल्ट्रावाइड 48 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस बार लो लाइट फोटोग्राफी के लिए बड़ा अपर्चर दे सकती है। सीरीज के प्रो मॉडल्स में यूजर्स को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक डेडिकेटेड कैप्चर बटन दिया जा सकता है। 

नया चिपसेट मिलने की उम्मीद

iPhone 15 सीरीज को एप्पल ने A16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है । लेकिन, अब एप्पल फैंस को Apple iPhone 16 सीरीज में नया A18 चिपसेट मिल सकता है। A18 चिपसेट पुरानी चिपसेट की तुलना में कहीं अधिक फास्ट परफॉर्मेंस देगी। इस चिपसेट में कंपनी कई सारे AI िफीचर्स का भी सपोर्ट दे सकती है। 

यह भी पढ़ें- Jio के इन दो प्लान्स में सिर्फ 1 रुपये का है अंतर, जानें एक रुपये में मिलने वाले फायदे-नुकसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement