iPhone 15 Series Launch Updates: आईफोन 14 के बाद अब एप्पल लवर्स iPhone 15 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईफोन की अपकमिंग सीरीज को लॉन्च होने में अब बेहद कम समय बचा है। आप यह भी कह सकते हैं कि अब आईफोन 15 सीरीज का काउंड डाउन शुरू हो गया है क्योंकि अब इसे लॉन्च होने में करीब करीब दो महीने ही बचे हैं। एप्पल सितंबर में आईफोन 15 को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में जो लोग आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं वो भी अब इसका इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी iPhone 15 लेने वाले हैं तो आइए आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।
एप्पल दो महीने बात सितंबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस iPhone 15 Series में कंपनी चार मॉडल को लॉन्च कर सकती है जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro and iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 15 Pro Max सीरीज का सबसे टॉप मॉडल होगा और इसमें यूजर्स को इस बार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
महंगे हो सकते हैं नए मॉडल
iPhone 15 सीरीज को लॉन्च होने में फिलहाल अभी थोड़ा वक्त है लेकिन इसकी कीमत को लेकर लीक्स सामने आने लगी है। वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट Dan Ive के मुताबिक इस कंपनी आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल की कीमतों को अच्छा खासा बढ़ा सकती है। माना जा रहा है कि इन दोनों मॉडल की कीमत में करीब 200 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है।
iPhone 15 की कीमत
आपको बता दें कि अमेरिका में आईफोन 14 प्रो की कीमत करीब 999 डॉलर (लगभग 82,209 रुपये) ऐसे में अगर 200 डॉलर कीमत बढ़ती है तो यूएस में iPhone 15 Pro 1199 डॉलर यानी करीब 98,668 रुपये का मिलेगा। वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स अभी 1099 डॉलर का मिलता है जो करीब 90,438 रुपये का होता है। 200 डॉलर बढ़ने के बाद iPhone 15 Pro Max 1299 डॉलर का मिल सकता है यानी करीब 1,06,897 रुपये इसकी कीमत होगी।
अगर भारतीय बाजार में iPhone 15 सीरीज की प्राइसिंग की बात करें तो भारतीय ग्राहकों को यह अमेरिकी बाजार की तुलना में थोड़ा महंगा मिल सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से आईफोन 15 की प्राइसिंग को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।