आईफोन 15 सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एप्पल इस साल सितंबर में के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में इसे लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले iPhone 15 को लेकर काफी सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं लेकिन अब इसकी पहली झलक भी दिख गई है। आईफोन 15 को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है और इस बार उम्मीद है कि कंपनी iPhone 15 मॉडल में काफी बड़े बदलाव करने वाली है।
एप्पल ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में डायनेमिक आईलैंड वाला डिजाइन दिया था, लेकिन iPhone 15 सीरीज के लिए एप्पल कुछ अलग प्लान तैयार कर रही है। iPhone 15 सीरीज में फैंस को एक अलग तरह का डिस्प्ले मिलने वाला है।
डिस्प्ले पैनल के डिजाइन में होगा बदलाव
बता दें कि आईफोन 15 को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिल रहा है। अब इसकी डिस्प्ले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आईफोन 15 में ग्लास पैनल होगा। इसके साथ ही अब अपकमिंग आईफोन सीरीज के स्क्रीन प्रोटेक्टर की डिटेल लीक हो गई है। लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि इस बार डायनेमिक आइलैंड के डिजाइन में बदलाव होने वाला है। कंपनी डायनेमिक आइलैंड डिजाइन को एक आई-शेप कटआउट में बदलने की प्लानिंग कर रही है।
माना जा रहा है कि एप्पल iPhone 15 के सभी मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus में आईशेप कटआउट डिजाइन वाला डिस्प्ले देगी। हाल ही में आईफोन 15 की जो लीक्स सामने आई हैं उससे पता चलता है कि इस बार iPhone 15 Pro और iPhone 15 pro Max काफी पतले डिजाइन में आएंगे।