प्रीमियम स्मार्टफोन की बात हो और आईफोन का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। आईफोन लेने की ख्वाहिश हर किसी की होती है लेकिन इनके प्राइस इतने ज्यादा होते हैं कि हर कोई इन्हें नहीं खरीद पाता। हालांकि अभी आईफोन खरीदने का शानदार मौका है। फेस्टिव सीजन जा चुका है लेकिन आईफोन पर अभी भी बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। दिवाली जाने के बाद भी आप डिस्काउंट के साथ आईफोन्स की खरीदारी कर सकते हैं।
आईफोन्स की खरीदारी करने वालों के लिए गुड न्यूज है। इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में iPhone 15 पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 के दाम में बड़ी कटौती की है जिसके बाद खरीदारों में इसे पाने की होड़ सी मच गई है। अभी आप फ्लिपकार्ट से iPhone 15 के 128GB और 256GB वेरिएंट को बंपर प्राइस कट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
iPhone 15 128GB डिस्काउंट ऑफर
फ्लिपकार्ट में iPhone 15 का 128GB वेरिएंट इस समय 69,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि आप इसे अभी इससे काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर 15% का डिस्काउंट दे रहा है। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इस फोन को 58,999 में ही खरीद सकते हैं। डिस्काउंट ऑफर में आप सीधे-सीधे 10901 रुपये की बचत कर सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा।
iPhone 15 256GB डिस्काउंट ऑफर
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को iPhone 15 के 256GB पर भी धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। फेस्टिव सीजन सेल खत्म होने के बाद भी कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए इस पर 13% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर में आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 68,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। मतलब आप करीब 11 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट दे रहा है तगड़ा एक्सचेंज ऑफर
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ एक्सचेंज ऑफर में भी तगड़ी बचत का मौका दे रहा है। 128GB वाले माडल पर कंपनी 32 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप 256GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 36,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।
iPhone 15 में मिलते हैं दमदार फीचर्स
iPhone 15 को ऐपल ने साल 2023 में लॉन्च किया था। इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल मिलता है। इसमें आपको IP68 की रेटिंग मिलती है जिससे आप इसे बिना किसी टेंशन के पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR10, Dolby Vision और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
ऐपल ने iPhone 15 में परफॉर्मेंस के लिए Apple A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स यह iOS 17 पर रन करता है जिसे आप iOS 18.1 में अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में 48+12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।