Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 14 Plus हो गया सस्ता, यहां 15 हजार रुपये का मिल रहा है फ्लैट डिस्काउंट

iPhone 14 Plus हो गया सस्ता, यहां 15 हजार रुपये का मिल रहा है फ्लैट डिस्काउंट

अगर आप आईफोन खरीदने जा रहे हैं तो बतां दें कि ऑफलाइन की जगह आपको ऑनलाइन मार्केट में शानदार मिल रही है। अमेजन में इस समय iPhone 14 Plus 15 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है। सस्ते दाम में आईफोन खरीदने का यह बेस्ट चांस है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 10, 2023 15:01 IST
iphone 14 plus,iphone 14 plus price,iphone 14 plus specifications,iphone 14 plus offers- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो iPhone 14 Plus इस समय काफी सस्ते दाम में मिल रहा है।

iPhone discount offer today: अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपके पास अब बढ़िया मौका है। iPhone 14 Plus इस समय बेहद सस्ते दाम पर मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आईफोन का यह मॉडल सस्ते दाम पर उपलब्ध है। अमेजन पर iPhone 14 Plus फ्लैट 13 परसेंट डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है। आईफोन 14 प्लस मॉडल में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है।  

आपको बता दें कि एप्पल इस साल सितंबर महीने में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। नई सीरीज आने से पहले आईफोन की पुरानी सीरीज यानी iPhone 14, iPhone 13 के साथ साथ iPhone 12 और iPhone 13 के दाम बेहद कम हो गए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइन आईफोन पर तगड़ी डील दे रही हैं। 

iPhone 14 Plus Discount Offer

iPhone 14 Plus का 128GB रेड कलर वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये  है। अमेजन पर इस समय 13 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 77,999 रुपये पर लिस्टेड है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर का भी लाभ मिलेगा जिससे यह आपको और भी सस्ते दाम में मिल जाएगा। अगर आप इसे HDFC बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा। बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत 73,999 रुपये रह जाएगी। इस तरह आप फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिलाकर अपने 15,901 रुपये बचा सकते हैं। 

iPhone 14 Plus फीचर्स

  1. iPhone 14 Plus में यूजर्स को 6.7 इंच की सुपर रेटीना डिस्प्ले मिलती है। 
  2. आईफोन का यह मॉडल हैक्साकोर A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। 
  3. कंपनी ने इस मॉडल में iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। 
  4. इसमें ग्राहकों को रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 
  5. दोनो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल लेंस के साथ आते हैं। प्राइमरी कैमरे में 1.5 का अपर्चर दिया गया है। 
  6. iPhone 14 Plus IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसकी वजह से यह फोन वॉटर प्रूफ हो जाता है। 

यह भी पढ़ें- आ गया जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, सिर्फ 123 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement