Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 14 पर आया तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, सस्ते में खरीदने का इस साल आखिरी मौका

iPhone 14 पर आया तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, सस्ते में खरीदने का इस साल आखिरी मौका

फ्लिपकार्ट में इस समय सुपर वैल्यू डेज सेल चल रही है। अगर आप सैमसंग या फिर ऐपल आईफोन जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह बढ़िया मौका है। फ्लिपकार्ट की सेल में इस समय iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको डील के बारे में जानकारी देते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 21, 2023 6:30 IST, Updated : Dec 21, 2023 6:30 IST
 flipkart sale iphone 14 price, flipkart sale iphone 14 plus price, iphone 14 and iphone 14 plus, ip
Image Source : फाइल फोटो आईफोन्स पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर।

iPhone Discount Offer on Sale: फ्लिपकार्ट में इस समय सुपर वैल्यू डेज सेल चल रही है। यह सेल 21 दिसंबर तक चलेगी यानी सेल का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है। इस सेल ने ग्राहकों की मौज करा दी है। अगर आप अपना कोई मनपसंद स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आज ही आर्डर कर लें। 2023 की आखिरी सेल में कंपनी अपने ग्राहकों को iPhone 14 और Samsung Galaxy S23 FE जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन में बंपर डिस्काउंट दे रही है। 

आज हम आपको इस सेल में iPhone 14 पर मिलने वाले तगड़े डिस्काउंट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सुपर वैल्यू डेज सेल में आईफोन के इस मॉडल पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे आप एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं। आइए आपको आकर्षक डील के बारे में बताते हैं। 

iPhone 14 का ब्लू कलर वाला 128GB वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट में 69,900 रुपये का मिल रहा है। सुपर वैल्यू डेज सेल में इस मॉडल पर इस समय 15 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के साथ अभी आप इसे सिर्फ 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप 10 प्रतिशत तक की और सेविंग कर पाएंगे।  बैंक ऑफर में आप 2000 रुपये तक की बच कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट में अभी इस मॉडल पर स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत ग्राहकों को 10,901 रुपये  की छूट कैशबैक और कूपन के जरिए छूट दी जा रही है। बता दें कि इस मॉडल में आप 5000 हजार रुपये ज्यादा की सेविंग एक्सचेंज ऑफर में कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 15,000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है OnePlus की Smart TV, बड़ा डिस्प्ले घर में देगा थिएटर का मजा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement