
अगर डिस्काउंट के साथ कम दाम में कुछ साल पुराना आईफोन भी मिले तो शायद यह बुरी डील नहीं होगी। अगर आप सिर्फ महंगे होने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे थे तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब ऐपल आईफोन आपके बजट में भी मिल रहा है। अगर आप सबसे कम कीमत में आईफोन लेना चाहते हैं तो iPhone 13 को खरीद सकते हैं। आईफोन के इस वेरिएंट पर इस समय धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Apple ने iPhone 13 को साल 2021 में लॉन्च किया था। बेशक यह कुछ साल पुराना हो चुका है लेकिन इसके फीचर्स आज भी कई सारे लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देते हैं। इसलिए अगर आप एक दमदार बिल्ड क्वालिटी और फ्लैगशिप फीचर वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो iPhone 13 की तरफ जा सकते हैं। आइए आपको iPhone 13 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
iPhone 13 की कीमत में बड़ी गिरावट
आपको बता दें कि अमेजन में iPhone 13 इस समय 59,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। अमेजन इस आईफोन अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत पर सेल कर रहा है। अमेजन iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर ग्राहकों को 27% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इसके बाद आप इसे सिर्फ 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अगर आप अमेजन के दूसरे ऑफर्स का फायदा लेते हैं तो आप इसे अपनी उम्मीद से भी ज्यादा कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजन iPhone 13 128GB को 1,319 रुपये की मिनिमम ईएमआई पर खरीदने का भी मौका दे रहा है। इसके अलावा सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर आप 2000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
16 हजार रुपये में ऐसे खरीद सकेंगे
अब आपको iPhone 13 पर मिलने वाले सबसे धमाकेदार ऑफर के बारे में बताते हैं। अमेजन अपने ग्राहकों को इस फोन पर 27,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप इस ऑफर की पूरी वैल्यू हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप इस फोन को 16 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे।
यह भी पढ़ें- BSNL के 336 दिन वाले ऑफर्स ने मचा दिया तहलका, Unlimited Calling के साथ मिलेगा डेटा