Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 13 में 20 हजार रुपये से ज्यादा की तगड़ी छूट, कुछ ही समय के लिए यहां हैं बंपर ऑफर

iPhone 13 में 20 हजार रुपये से ज्यादा की तगड़ी छूट, कुछ ही समय के लिए यहां हैं बंपर ऑफर

iPhone 13 offer on amazon: iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका है। अमेजन पर इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर सेल खत्म होने के बाद भी 27 प्रतिशत की बंपर छूट दी जा रही है। अगर आप अभी iPhone 13 खरीदते हैं तो 20 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। सस्ते में आईफोन लेने का यह सबसे परफेक्ट समय है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 17, 2023 9:26 IST, Updated : Oct 17, 2023 9:26 IST
iPhone 13 Discount, Apple iPhone 13 discount offer, Apple iPhone 13 features
Image Source : फाइल फोटो iPhone 13 को सबसे कम दाम में खरीदने का शानदार मौका।

iPhone 13 Discount Offer: एप्पल ने साल 2021 में iPhone 13 को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 2 साल पुराना है लेकिन यह अब भी कई फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बेहतर है। iPhone 13 एप्पल के A15 बायोनिकट चिपसेट के साथ आता है। अभी इस मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है। अगर आप इस समय iPhone 13 को खरीदते हैं तो आप सीधे सीधे 20 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर iPhone 13 पर 27 प्रतिशत से ज्यादा की छूट दी जा रही है। iPhone 13 पर यह बंपर आफर 128GB के ब्लू कलर वेरिएंट पर है। 

iPhone 13 में ग्राहकों को दमदार प्रोसेसर और गजब का कैमरा मिलता है। इसे चीपेस्ट प्राइस में लेने का यह शानदार मौका है। अगर आप अभी iPhone 13 को अमेजन से खरीदते हैं तो आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए आपको इसमें मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की जानकारी देते हैं। 

iPhone 13 Discount Offer details

आपको बता दें कि अमेजन में 15 अक्टूबर तक ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल चल रही थी। सेल अब खत्म हो चुकी है लेकिन iPhone 13 पर अब भी हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वेबसाइट पर iPhone 13 को 69,900 रुपये पर लिस्ट किया गया है लेकिन इस समय यह 27 % डिस्काउंट के साथ सिर्फ 50,999 रुपये में उपलब्ध है। सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही आप सीधे सीधे 19 हजार रुपये बचा सकते हैं। 

अगर आप iPhone 13 को अमेजन से SBI बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आप को 750 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। अमेजन पर iPhone 13 पर 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपको एक्सचेंज की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप सिर्फ 5 हजार रुपये में ही iPhone 13 को खरीद सकते हैं। 

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iPhone 13 यूजर्स को 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है। 
  2. iPhone 13 का बैक पैनल ग्लास का है और साथ ही इसमें IP68 की रेटिंग भी मिलती है।
  3. iPhone 13 में एप्पल ने A15 बायोनिक चिपसेट दिया है। 
  4. एप्पल ने इसमें 4GB रैम के साथ 512GB तक की स्टोरेज दी है। 
  5. इसके रियर में यूजर्स को डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  7. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे से आप 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 
  8. इसे पॉवर देने के लिए इसमें 3240mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 15W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement