Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart में इन दो iPhones के लिए मची मारा-मारी, आते ही खत्म हो रहा है स्टॉक

Flipkart में इन दो iPhones के लिए मची मारा-मारी, आते ही खत्म हो रहा है स्टॉक

Flipkart में इस समय iPhone 13 और iPhone 14 के कुछ मॉडल्स पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट की वजह से इनकी खरीदारी के लिए लोगों में होड़ सी मची हुई है। इस समय इन आईफोन्स की डिमांड इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों वेबसाइट पर मॉडल्स आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 13, 2024 22:14 IST, Updated : Nov 13, 2024 22:14 IST
iPhone 13 256GB price cut, massive price cut, iPhone 13 256GB price drop, iPhone 13 price drop, appl
Image Source : फाइल फोटो iPhone 13 और iPhone 14 में आया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर।

iPhone 13 128GB iPhone 14 128GB discount Offer: स्मार्टफोन खरीदना हो तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक बेस्ट ऑप्शन होते हैं। यहां पर आपको ऑफलाइन से ज्यादा मॉडल्स और डिस्काउंट ऑफर मिल जाते हैं। वैसे तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हमेशा ही आईफोन्स पर कुछ न कुछ डिस्काउंट ऑफर मिलता रहता है लेकिन, इस समय फ्लिपकार्ट पर एप्पल के एक फोन पर ऐसा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसने खलबली मचा दी है। 

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए आईफोन्स पर इस समय धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। फ्लिपकार्ट के ऑफर्स को लपकने के लिए खरीदारों में होड़ मच हुई है। आपको बता दें कि इस समय  फ्लिपकार्ट में iPhone 13 को लेकर जबरदस्त दीवानगी बनी हुई है। एप्पल के इस फोन के लिए इस कदर लोगों में क्रेज बना हुआ है कि वेबसाइट पर स्टॉक ही खत्म हो गया है। 

iPhone 13 के साथ साथ iPhone 14 के लिए जमकर डिमांड बनी हुई है। वेबसाइट पर iPhone 14 के भी कई माडल्स इस समय आउट आफ स्टॉक हो चुके हैं। एप्पल के दोनों ही फोन्स का क्रेज किस कदर लोगों में छाया हुआ है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वेबसाइट पर फोन लिस्ट होते ही कुछ देर में आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है। iPhone 13 और iPhone 14 के अधिकांश मॉडल इस समय Currently Unavailable दिखाई दे रहे हैं। 

Flipkart पर iPhone 13 की कीमत

फ्लिपकार्ट ने iPhone 13 की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी अब iPhone 13 सीरीज को सबसे कम कीमत में सेल कर रही है। हालांकि डिस्काउंट ऑफर लेने के लिए आपको वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी पड़ेगी। दरअसल प्राइस कम होने की वजह से लोग जमकर एप्पल आईफोन की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में कई बार बार-बार आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं। 

आपको बात दें कि फ्लिकार्ट में इस समय iPhone 13 128GB वेरिएंट सिर्फ 49,900 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। हालांकि वहीं 128GB पिंक कलर वेरिएंट, 512GB ग्रीन कलर वेरिएंट, 128GB स्टारलाइट वेरिएंट, 512GB ब्लू कलर वेरिएंट स्टॉक खत्म होने की वजह से Currently Unavailable दिखाई देंगे। 

Flipkart पर iPhone 14 की कीमत

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 का 128GB मॉडल इस समय 59,900 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन अभी कंपनी ग्राहकों को इस मॉडल पर 14 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 50,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप iPhone 14 का 512GB वेरिएंट, 256GB ब्लैक कलर वेरिएंट खरीदते हैं तो यह आपको स्टॉक खत्म होने की वजह से Currently Unavailable दिखाई देगा। इसी तरह 256GB ब्लू कर भी Currently Unavailable दिखाई देगा। 

iPhone 13 के फीचर्स

iPhone 13 में आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

इसमे आपको आउट ऑफ द बॉक्स iOS 15 का सपोर्ट मिलेगा जिसे आप लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड कर सकते हैं। 
एप्पल ने इस आईफोन में 4GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध कराई है। 
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में आपको Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें-  1.5 Ton Split AC की धड़ाम हुई कीमत, 50% से ज्यादा गिर गए दाम, ठंड के मौसम में भी खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement