Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, iOS के लेटेस्ट अपडेट में मिले धांसू फीचर्स

iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, iOS के लेटेस्ट अपडेट में मिले धांसू फीचर्स

अगर आपके पास आईफोन तो आपके लिए अच्छी खबर है। Apple ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए iOS का लेटेस्ट अपडेट रिलीज कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को कई सारे तगड़े फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। नए फीचर्स यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 14, 2024 22:38 IST, Updated : Dec 14, 2024 22:38 IST
Ios 18.2, ios 18.2 features, apple intelligence, ai, artificial intelligence, apple, iphone
Image Source : फाइल फोटो आईफोन के लिए एप्पल ने रिलीज किया आईओएस का नया अपडेट।

अगर आपके पास आईफोन है तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल दुनियाभर के आईफोन यूजर्स को हमेशा ही नए आईओएस अपडेट का इंतजार रहता है। कंपनी अपने हर एक अपडेट में आईफोन यूजर्स को कुछ न कुछ नए फीचर्स जरूर उपलब्ध कराती है। ऐसे में आईफोन यूजर्स को iOS 18.2 के अपडेट का भी लंबे समय से इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। Apple की तरफ से iOS 18.2 का अपडेट रिलीज कर दिया है। 

एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईओएस अपडेट में Apple Intelligence फीचर का दायरा काफी बढ़ा दिया है। इस अपडेट के साथ ही आईफोन यूजर्स को अब Image Playground, Genmoji और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल गया है। इतना ही नहीं इस अपडेट में एप्पल ने आईफोन 16 यूजर्स को एक बड़ा तोहफा भी दिया है। 

iOS 18.2 अपडेट के साथ Apple ने iPhone 16 सीरीज के लिए एक नया Visual Lookup फीचर पेश किया है। लेटेस्ट iOS अपडेट उन सभी आईफोन्स में रोलआउट किया गया है जो iOS 18 को सपोर्ट करते हैं। आपको बता दें कि इसमें मिलने वाले एआई फीचर्स सिर्फ iPhone 16, iPhone 15 Pro और iPhone 15 pro Max पर ही दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ही डिवाइस Apple Intelligence को सपोर्ट करते हैं। 

आइए आपको बता दें कि iOS 18.2 में आईफोन यूजर्स को कौन-कौन से नए फीचर्स मिलते हैं। 

Image Playground

यह एक स्टैंड अलोन ऐप फीचर है जो कि जनरेटिव एआई की मदद से टेक्स्ट फॉर्मेट में मिलने वाले प्रॉम्प्ट के आधार पर एनिमेशन और इलेस्ट्रेशन जैसी स्टाइल में इमेज बनाने की सुविधा देता है। इसमें Genmoji फीचर के जरिए कस्टम इमोजी बनाने की सुविधा भी मिलती है। 

Image Wand

यह फीचर काफी उपयोगी हो सकता है। अगर आप किसी नोट्स में कोई रफ स्केच बनाते हैं तो यह फीचर उसे एक इमेज में क्रिएट कर सकता है। इतना ही नहीं यह हाथ से लिखे गए या फिर टाइप किए गए टेक्स्ट को इमेज में भी बदल सकता है। 

Writing Tools Expansion

iOS 18.2 में मिलने वाला नया "Describe Your Change" आईफोन यूजर्स को उनके द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट को बेहतर बनाने और उनकी कमियों को दूर करने का सजेन देता है। जैसे किसी टेक्स्ट को अधिक डायनेमिक बनाना या फिर उसे एक कविता के फॉर्मेट में लिखना आदि। 

Visual Intelligence (iPhone 16 सीरीज)

लेटेस्ट अपडेट में मिलने वाला यह फीचर कैमरा कंट्रोल के जरिए फ्रेम में दिखने वाली चीजें या फिर स्थानों के बारे में डिटेल जानकारी देने में मदद करता है। इसके अलावा यह फीचर टेक्स्ट को अनुवाद करने, फोन नंबर या ईमेल को कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ने या फिर गूगल पर किसी तरह की जानकारी हासिल करने में भी मदद करता है।  सूची में जोड़ने और गूगल पर प्रोडक्ट खोजने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

ChatGPT इंटीग्रेशन

iOS 18.2 के साथ एप्पल ने सीरी को पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और फीचर रिच बना दिया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद अब Siri,  OpenAI के ChatGPT का उपयोग करके पूछे गए सवालों का जवाब दे सकती है। इतना ही नहीं इसकी मदद से अब यूजर्स किसी भी दस्तावेज या फिर किसी फोटो को भी आसानी से समझ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio-Airtel-BSNL हुए फेल! इस कंपनी के 400Mbps वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement