Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Instagram में आ रहा जबरदस्त AI फीचर, करोड़ों यूजर्स का काम होगा आसान

Instagram में आ रहा जबरदस्त AI फीचर, करोड़ों यूजर्स का काम होगा आसान

Instagram यूजर्स को जल्द ही कई AI फीचर मिलने वाले हैं। ये फीचर्स यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने वाले हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम के होम फीड रिफ्रेश फीचर को लिमिट किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 13, 2024 10:28 IST
Instagram- India TV Hindi
Image Source : FILE Instagram

Instagram यूजर्स को जल्द ही ऐप में नए AI फीचर मिलने वाले हैं। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में आने वाले समय में कई बदलाव करने वाली है। Meta AI का इस्तेमाल फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में और बेहतर तरीके से किया जाएगा, ताकि यूजर्स के कई काम आसान हो सके। रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम में एक ऐसा ही फीचर आ रहा है, जिसमें यूजर्स अपने प्रोफाइल पिक्चर को AI के जरिए क्रिएट कर पाएंगे।

कई फीचर्स होंगे अपग्रेड

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसरी ने पिछले दिनों इसके कई नए फीचर्स की घोषणा की है, जिनमें ऑटोमैटिक फीड रिफ्रेशिंग में बड़ा बदलाव शामिल है। इसके अलावा ऐप के यूजर इंटरफेस से लेकर अन्य फीचर्स को भी अपग्रेड किए जाने की तैयारी है। इंस्टाग्राम के अपकमिंग फीचर के बारे में एक मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलपर Alessandro Paluzzi ने पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में अलेसेंड्रो ने बताया कि इंस्टाग्राम ऐप के कोड में एक Create an AI Profile Picture दिखा है, जो दर्शाता है कि ऐप में जल्द ही AI के जरिए प्रोफाइल पिक्चर क्रिएट किया जा सकेगा।

AI के जरिए प्रोफाइल पिक्चर

हालांकि, कंपनी की तरफ से इंस्टाग्राम के इस फीचर की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह फीचर अभी रोल आउट किया जा चुका है या फिर यह डेवलपमेंट फेज में है। इंस्टाग्राम में यह फीचर मेटा के लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल (Llama) पर बेस्ड होगा। रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम का यह फीचर दो तरीके से काम करेगा, जिसमें यूजर्स खुद टेक्स्ट का इस्तेमाल करते हुए AI इमेज जेनरेट कर पाएंगे या फिर मौजूदा प्रोफाइल पिक्चर में AI का इस्तेमाल करके उसे इन्हांस कर पाएंगे।

Facebook और WhatsApp की तरह ही Instagram में यूजर्स को Meta AI फीचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल करते हुए वो अपने कई काम कर सकते हैं। इंस्टाग्राम में यह AI चैटबॉट स्टेंडअलोन या फिर ग्रुप चैट के लिए यूज किया जा सकेगा। इसके अलावा DM को दोबारा से राइट करने के लिए बी AI रीराइट फीचर को लाया गया है। आने वाले कुछ सप्ताह में इंस्टाग्राम यूजर्स को कई नए AI फीचर मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर Jio दे रहा बहुत कुछ, इन दो सस्ते प्लान में कौन है बेस्ट?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement