Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Instagram ने वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने अचानक बदल दी पॉलिसी

Instagram ने वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने अचानक बदल दी पॉलिसी

Instagram ने क्रिएटर्स को झटका देते हुए अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। इंस्टाग्राम पर पुराने वीडियो स्टोरी और रील्स की क्वालिटी गिरा दी जाएगी। इंस्टाग्राम के हेड ने इसकी जानकारी दी है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 29, 2024 18:02 IST, Updated : Oct 29, 2024 18:02 IST
Instagram Video, Instagram Reels- India TV Hindi
Image Source : FILE Instagram Video and Reels

Instagram ने अपने करोड़ों क्रिएटर्स को बड़ा झटका दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने वीडियो और रील शेयर करने वालों के लिए पॉलिसी में अचानक बदलाव कर दिया है। इंस्टाग्राम और Threads के हेड एडम मॉसेरी ने अपने पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। युवाओं के बीच में बेहद लोकप्रिय वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में बदलाव की वजह से यूजर्स के वीडियो की क्वालिटी घटा दी जाएगी। इसके लिए इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में बदलाव किया गया है।

इंस्टाग्राम का बदला एल्गोरिदम

Adam Mosseri ने अपने थ्रेड पोस्ट में एक यूजर के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि इंस्टाग्राम में ऐसा एल्गोरिदम है, जो कम लोकप्रिय या व्यूज वाले पुराने वीडियो की क्वालिटी गिरा देता है। यूजर ने एडम से अपने सवाल में पूछा कि उसके पुरानी स्टोरी, जिसे हाइलाइट के तौर पर सेव किया गया है उसकी वीडियो क्वालिटी बेहद खराब है। इस सवाल के जवाब में एडम ने इंस्टाग्राम की इस पॉलिसी के बारे में बताया है।

Instagram के इस एल्गोरिदम का नुकसान खास तौर पर उन यूजर्स को होगा, जिनके पास कम फॉलोअर्स हैं। उन क्रिएटर्स और यूजर्स के वीडियो स्टोरी और रील्स की क्वालिटी कम हो जाएगा क्योंकि उनकी स्टोरी और रील्स का व्यू ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स के मुकाबले कम होंगे, जिसकी वजह से व्यूज भी कम मिलेगा। हालांकि, फ्रेश अपलोड किए गए वीडियो के साथ ऐसा नहीं होगा। इंस्टाग्राम का यह एल्गोरिदम कुछ दिन या कुछ सप्ताह पुराने वीडियो के लिए काम करेगा।

छोटे क्रिएटर्स को नुकसान

इंस्टाग्राम की इस पॉलिसी के बारे में जानकारी मिलने के बाद कई क्रिएटर्स ने इस पर सवाल उठाए हैं। एडम ने थ्रेड्स पर यूजर्स के सवालों का रिप्लाई देते हुए कहा कि इंस्टाग्राम पर यह एल्गोरिदम एग्रिगेट लेवल पर काम करता है, न कि इंडिविजुअल व्यूअर लेवल पर। हमारी पॉलिसी क्रिएटर्स के वीडियो को हाई क्वालिटी देने की है, जो ज्यादा व्यूज प्राप्त करते हैं। कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम की इस पॉलिसी का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे में छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़े क्रिएटर्स के साथ कंपीट करना बेहद मुश्किल रहने वाला है।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 9a में मिलेगा iPhone 16 से बढ़िया कैमरा? लॉन्च से पहले लीक हुए कई फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement