Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Instagram में आया शानदार फीचर, फोटो को पर्सनलाइज्ड करने का मिलेगा ऑप्शन

Instagram में आया शानदार फीचर, फोटो को पर्सनलाइज्ड करने का मिलेगा ऑप्शन

अगर आप सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है। नए फीचर्स से यूजर्स को फोटो शेयरिंग में एक नया अनुभव मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 29, 2024 7:21 IST, Updated : Aug 29, 2024 7:21 IST
Instagram, Instagram Music, Instagram Update, Instagram Music Sharing, Instagram Notes Music, Tech n
Image Source : फाइल फोटो इंस्टाग्राम ने रोलआउट किया नया फीचर।

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। युवाओं के बीच में यह ऐप खासतौर पर पॉपुलर है। डेली रूटीन लाइफ में करोड़ों लोग हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने यूजर्स के लिए एक काम का फीचर रोलआउट कर दिया है। इस नए फीचर से यूजर्स को सोशल मीडिया पोस्ट में एक नया अनुभव मिलेगा। 

इंस्टाग्राम का नया फीचर टेक्स्ट टूल ग्रिड है। इससे यूजर्स को पोस्ट करने के दौरान पर्सनलाइज्ड ग्रिड का ऑप्शन मिलेगा। इस टूल के आने के बाद यूजर्स अपनी फोटोज पर लेयर लगा सकेंगे और साथ ही स्टिकर्स के लिए टेक्स्ट भी जोड़ सकेंगे। आइए आपको  इंस्टाग्राम के इस नए टेक्स्ट टूल ग्रिड के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

पोस्ट को पर्सनलाइज्ड करने का मिलेगा ऑप्शन

अगर आप बहुत ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं और आपको फोटो शेयरिंग की आदत है तो आपके लिए नया फीचर काफी काम का होने वाला है। अब आपको पोस्ट को पर्सनलाइज्ड करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इस टूल की मदद से आप फोटोज पर टेक्स्ट को जोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि टेक्स्ट जोड़ने के लिए आपको अलग अलग फॉन्ट का भी ऑप्शन दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स आप अपनी जरूरत के मुताबिक इंस्टाग्राम पर हार्ट, स्टार, सर्कल और कई साइज में स्टिकर्स भी तैयार कर पाएंगे। 

म्यूजिक ऐड करने वाला फीचर

आपको बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर ऐड किया है जिससे अब यूजर्स अपनी प्रोफाइल सेक्शन में अपना फेवरेट सॉन्ग भी जोड़ पाएंगे। यूजर्स के द्वारा जोड़ा गया गाना प्रोफाइल के बायो सेक्शन में दिखाई देगा। जोड़े गए सॉन्ग को फॉलोअर्स सुन भी सकेंगे। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को Spotify के साथ मिलकर जारी किया है। 

यह भी पढ़ें- OnePlus Watch 2R Review: लंबी बैटरी लाइफ के साथ दमदार फीचर्स, 18 हजार रुपये खर्च करने से पहले जान लें जरूरी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement