पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात हो तो इंस्टाग्राम का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। आजकल यह ऐप्लिकेशन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में जमकर पॉपुलर है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि कंपनी समय समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है कि इसमें एक धांसू फीचर आने जा रहा है। यह नया फीचर आपके वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देगा।
इंस्टाग्राम इन दिनों अपने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नए AI टूल पर काम कर रही है। कंपनी ने अपने यूजर्स को इस AI बेस्ड वीडियो एडिटिंग टूल की झलक भी दिखाई है। इस टूल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसकी मदद से वीडियो कॉल के दौरान सिर्फ एक कमांड से वीडियो में बड़े-बडे चेंजेज कर पाएंगे।
एडम मोसेरी ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने दिखाया कि फ्यूचर में इंस्टाग्राम का एआई बेस्ड टूल किस तरह से काम करने वाला है। AI टूल की मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर कपड़े बदल सकेंगे। इतना ही नहीं टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर आप बैकग्राउंड को भी बदल सकेंगे। कपड़े और बैकग्राउंड बदलने के साथ ही AI टूल की मदद से यूजर्स ज्वैलरी भी पहन सकेंगे।
वीडियो में इतने सारे बदलाव के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की कमांड देनी होगी। आपके ऐसा करते ही वीडियो में अपने आप ही सारे बदलाव हो जाएंगे। अपकमिंग फीचर करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देने वाला है। इससे आप वीडियो को पहले से ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना सकेंगे।
एडोबी, ओपनएआई को मिलेगी टक्कर
आपको बता दें कि इस तरह की एडिटिंग वाला यह पहला AI टूल नहीं है। एडोबी का फायर फ्लाई औ ओपनएआई का सोरा टूल पहले से ही यूजर्स को इस तरह की सुविधा दे रहा है। हालांकि मेटा ने अपने टूल को उनसे कहीं ज्यादा पावरफुल और बेहतर बताया है। Meta ने इस टूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनका AI टूल एडोबी और ओपनएआई की तुलना में आइडेंटिटी और मोशन को कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल करता है। बताया जा रहा है कि 2025 के शुरुआती महीने में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।