Instagram upcoming Features: Instagram एक वीडियो और फोटोज शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम में इन दिनों रील्स बनाने के जमकर क्रेज बना हुआ है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा लगातार इंस्टाग्राम में नए नए अपडेट लेकर आती रहती है। अब कंपनी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लाने वाली है। एक फीचर उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है जो प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएट करते हैं। इन फीचर्स की मदद से आपको नए नए आइडिया भी मिलेंगे जिससे आप बेहतर वीडियो बना सकेंगे।
बता दें कि पहला फीचर आपको इंस्टाग्राम के ऐप पर मिलेगा। आपको ऐप पर Intrested नाम से एक फीचर दिया जाएगा। इससे आप यह फिक्स कर पाएंगे कि आपको फ्यूचर में किस तरह के वीडियो देखने को मिलें। अगर आपके सामने कोई रिकमंडेड वीडियो या फिर स्टिल फोटो सामने आती है तो इंट्रेस्टेड फीचर की मदद से आप यह तय कर पाएंगे कि इस तरह की पोस्ट आपको भविष्य में मिले या फिर नहीं।
इंस्टाग्राम यूजर्स को जो दूसरा फीचर मिलेगा उसमें यूजर्स को यह पता चल पाएगा कि उनके जो पोस्ट हैं वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक क्यों नहीं पहुंच रही हैं। यानी आपके अकाउंट की रीच अच्छी क्यों नहीं है। बता दें कि इस फीचर की जानकारी इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने एक ब्लाग पोस्ट में दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि आखिर इंस्टाग्राम में रैंकिंग कैसे काम करती है। फिलहाल अभी यह नहीं पता चला है कि यह नया फीचर कैसे काम करेगा।