Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Instagram Facebook down: इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप, दुनियाभर के हजारों यूजर्स परेशान

Instagram Facebook down: इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप, दुनियाभर के हजारों यूजर्स परेशान

Instagram Facebook down: इंस्टाग्राम और फेसबुक की सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। हजारों यूजर्स ने मेटा के इस सोशल मीडिया ऐप में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: October 30, 2024 10:28 IST
Instagram down- India TV Hindi
Image Source : FILE Instagram down

Instagram Facebook down: इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन होने से पूरी दुनिया के हजारों यूजर्स परेशान हैं। यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है। मंगलवार शाम 5:14 बजे के करीब इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी हुई।

वेबसाइट की तकनीकी दिक्कत पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 2000 से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। वहीं, कुछ यूजर्स को फेसबुक इस्तेमाल करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। मेटा के इन दोनों प्लेटफॉर्म में लॉग-इन करने से लेकर पोस्ट करने में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंस्टाग्राम में आई दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया है। ज्यादातर यूजर्स को ऐप में लॉग-इन करने और होम फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत आ रही थी। मेटा की तरफ से ऐप में आई दिक्कत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। वहीं, कुछ यूजर्स ने फेसबुक यूज करने में भी समस्या आने की बात कही है।

फोटो और वीडियो शेयर करने में दिक्कत

Meta के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के दुनियाभर में डेली 20 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। ऐप में आ रही दिक्कत की वजह से यूजर्स को फोटो और वीडियो अपलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। Instagram की सेवाओं में यह दिक्कत किस वजह से आई है इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कई यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं आ रही है। इसका मतलब है कि ऐप के सर्वर में आंशिक खराबी है।

Downdetector पर 27 प्रतिशत यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट शेयर करने में दिक्कत आ रही है। वहीं, 48 प्रतिशत यूजर्स ने बताया है कि उन्हें ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है, जबकि 25 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें सर्वर एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में आई दिक्कत से लाखों यूजर्स परेशान हुए थे।

यह भी पढ़ें - Instagram ने वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने अचानक बदल दी पॉलिसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement