Instagram Down: मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में लोगों को दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंस्टाग्राम में आ रही दिकक्त को रिपोर्ट किया है। भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में इंस्टाग्राम की सर्विस प्रभावित हुई है। हालांकि, कई यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ऐसे में यह आशिंग आउटेज प्रतीत हो रहा है। ऐप में लॉग-इन करने के साथ-साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने में आ रही दिक्कत को भी यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।
ऐप यूज करने में दिक्कत
कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने बताया कि सुबह करीब 10:37 बजे ऐप में लॉग-इन करने में उन्हें दिक्कत आई है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर करीब 1,500 लोगों ने इंस्टाग्राम में आई इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। इनमें से 70 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में यूज करने में यह दिक्कत आ रही है। हालांकि, वेब यूजर्स ने फिलहाल इंस्टाग्राम में आई दिक्कत को रिपोर्ट नहीं किया है। डाउनडिटेक्टर पर 16 प्रतिशत के करीब यूजर्स ने सर्वर में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है, जबकि 14 प्रतिशत यूजर्स को अकाउंट में लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम में आई दिक्कत पर मीम्स शेयर किए हैं। हालांकि, कई यूजर्स के लिए ऐप सही काम कर रहा है। ऐप का फीड रिफ्रेश हो रहा है, लेकिन कुछ घंटे पुराने पोस्ट दिख रहे हैं। Meta की तरफ से इंस्टाग्राम के सर्वर में आई इस दिक्कत को लेकर फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
30 अक्टूबर को भी हुआ था डाउन
इससे पहले 30 अक्टूबर को भी Instagram और Facebook के सर्वर में दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से हजारों यूजर्स परेशान हुए थे। इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक हैं, जिसकी वजह से ऐप में आई दिक्कत की वजह से पूरी दुनिया के करोड़ों यूजर्स प्रभावित होते हैं। हालांकि, इस तरह की दिक्कत सर्वर में आई किसी खामी की वजह से यूजर्स फेस करते हैं।
यह भी पढ़ें - Elon Musk ने X को बना दिया 'सुपर ऐप', आ गया LinkedIn वाला यह खास फीचर