Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Instagram में आ गए इतने नए फीचर्स, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Instagram में आ गए इतने नए फीचर्स, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Instagram में यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इंस्टाग्रम के ये फीचर्स डायरेक्ट मैसेजिंग सर्विस यानी DM में आए हैं, जिनके जरिए यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 26, 2024 18:31 IST, Updated : Nov 26, 2024 18:31 IST
Instagram New Features
Image Source : FILE Instagram New Features

Instagram में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। Meta का यह फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस ऐप में ये सभी फीचर्स DM यानी डायरेक्ट मैसेज में जोड़े गए हैं। यूजर्स अब इंस्टाग्राम के जरिए लोकेशन शेयरिंग समेत कई काम कर सकेंगे। साथ ही, इसमें WhatsApp की तरह ही नए स्टीकर्स भी मिलेंगे। इंस्टाग्राम में ये सभी फीचर्स Snapchat को टक्कर देने के लिए लाए गए हैं। स्नैपचैट भी युवाओं खास तौर पर टीनएजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। आइए, जानते हैं इंस्टाग्राम के इन नए फीचर्स के बारे में...

लोकेशन शेयरिंग

इंस्टाग्राम के जरिए भी आप अपना लोकेशन किसी के साथ शेयर कर सकेंगे। इंस्टाग्राम में यह फीचर WhatsApp से लिया गया है। जिस तरह से आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करते हैं। ठीक उसी तरह से ही आप इंस्टाग्राम में भी अपना लाइव लोकेशन अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। खास तौर पर यह इंफ्लुएंशर्स के लिए काफी उपयोगी होगा। वो किसी इवेंट, कॉन्सर्ट्स आदि के लोकेशन अपने फॉलोअर्स को DM कर पाएंगे।

हालांकि, यह फीचर केवल प्राइवेट कन्वर्सेशन वाले लोगों के साथ काम करेगा। आप किसी अनजान शख्स को अपनी लोकेशन शेयर नहीं कर पाएंगे। इंस्टाग्राम का यह फीचर फिलहाल कुछ देशों में लाइव हो गया है। जल्द ही, इसे भारत समेत अन्य देशों के लिए भी लाया जाएगा।

निकनेम फीचर

इंस्टाग्राम में यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो अपने दोस्तों को कोई निकनेम देना चाहते हैं। डायरेक्ट मैसेजिंग लिस्ट में मौजूद अपने दोस्तों को यूजर्स नया निकनेम दे सकते हैं। इसके लिए यूजर को डायरेक्ट मैसेजिंग वाले टैब में मौजूद अपने किसी दोस्त का चैट विंडो ओपन करना होगा। इसके बाद दोस्त के नाम पर एडिट बटन बना मिलेगा, जिस पर टैप करके नया निकनेम अपडेट कर सकते हैं। यह निकनेम केवल आपको अपने DM चैट में दिखाई देगा।

नए स्टीकर्स

इंस्टाग्राम में यूजर्स के लिए 17 नए स्टीकर पैक्स जोड़े गए हैं, जिनमें 300 से ज्यादा नए फनी स्टीकर्स मिलेंगे। यूजर्स इन स्टीकर्स का इस्तेमाल डायरेक्ट मैसेजिंग के दौरान कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स खुद से स्टीकर क्रिएट भी कर सकेंगे। इन फीचर्स के अलावा भी इंस्टाग्राम में कई फीचर्स पिछले कुछ दिनों में जोड़े गए हैं, जिनकी वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो गया है।

यह भी पढ़ें - Streambox Media लाया भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS, 799 रुपये में मिलेंगे 300 से ज्यादा चैनल और 24 OTT

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement