Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix के पहले Flip फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Samsung, Motorola की उड़ी नींद

Infinix के पहले Flip फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Samsung, Motorola की उड़ी नींद

Infinix Zero Flip की लॉन्च से पहले कीमत लीक हो गई है। चीनी ब्रांड का यह पहला फ्लिप फोन Samsung, Motorola, Oppo के फ्लिप फोन के मुकाबले सस्ते में लॉन्च होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: October 15, 2024 18:49 IST
Infinix Zero Flip- India TV Hindi
Image Source : INFINIX INDIA Infinix Zero Flip

Infinix का पहला फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन Zero Flip भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इस फोन को भारत में 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। चीनी ब्रांड के इस फोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। भारत में लॉन्च होने से पहले ही फोन की कीमत से लेकर मुख्य फीचर्स तक सामने आ गए हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स कंफर्म कर दिया है। साथ ही, फोन की कीमत के बारे में भी हिंट दे दिया है।

कीमत हुई लीक

Infinix Zero Flip लुकवाइज Motorola Razr 50 और Samsung Galaxy Z Flip 6 की तरह ही लगता है। हालांकि, इनफिनिक्स का यह फ्लिप फोन मोटोरोला और सैमसंग के फ्लिप फोन के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत सस्ते में आएगा। फोन की कीमत 55.000 रुपये से कम होने की संभावना है। इनफिनिक्स की सिस्टर कंपनी Tecno का फ्लिप फोन Phantom V Flip भारत में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 600 डॉलर यानी लगभग 50,200 रुपये है।

Infinix Zero Flip के संभावित फीचर्स

भारत में लॉन्च होने वाले इनफिनिक्स के इस फ्लिप फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इनफिनिक्स के इस फोन में 4,720mAh की बैटरी मिल सकती है, साथ में 70W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम फीचर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।

इनफिनिक्स का यह फोन Google Gemini AI से लैस होगा, जिसमें AI इरेजर, स्मार्ट कटआउट, AI स्केच जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। Zero Flip में 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इनफिनिक्स का पहला फ्लिप फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर पर काम करेगा।

फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP के दो कैमरे मिलेंगे। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Jio का बड़ा धमाका, लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, 123 रुपये में पूरे महीने होगी बात और चलेगा इंटरनेट 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement