Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च करेगा बाहुबली जैसा दमदार फोन, जानें कीमत और ऑफर्स

Infinix भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च करेगा बाहुबली जैसा दमदार फोन, जानें कीमत और ऑफर्स

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो और बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आप कुछ दिन का और इंतजार कर लीजिए। इनफिनिक्स 8 दिसंबर को भारत में बजट सेगमेंट मे Smart 8 HD को लॉन्च करने जा रहा है। कम दाम में कंपनी ने इस फोन में कई दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 24, 2023 12:05 IST
Tech News in Hindi, Latest Gadgets news, Technology News in Hindi, Infinix Smart 8 HD smartphone- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ग्राहकों को इनफिनिक्स के इस फोन में तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Infinix Smart 8 HD Phone​ Launch: टेक कंपनी इनफिनिक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी Infinix Smart 8 HD को पेश करने के लिए तैयारी कर ली है। इससे पहले Smart 7 सीरीज ने भारत में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर से कंपनी ने Smart 8 सीरीज से ऐसी ही उम्मीद है। इनफिनिक्स Smart 8 सीरीज को 8 दिसंबर को बजट सेगमेंट में लॉन्च करेगी। 

अब बजट सेगमेंट में Infinix Smart 8 HD  के रूप में ग्राहकों के पास बहुत जल्द एक और ऑप्शन होगा। इसमें यूजर्स को कम दाम में शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Infinix Smart 8 HD  इसी साल लॉन्च किए गए Smart 7HD का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस लो बजट स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4G की कनेक्टिविटी मिलेगी। 

सस्ते दाम में मिलेगा दमदार फोन

Infinix Smart 8 HD  को कंपनी ने इनहैंस डिजाइन और डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं।  डेली रूटीन के काम आसानी हो इसके लिए इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर मिलेगा। अगर आप कम बजट में एक बाहुबली जैसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे कंपनी 8 हजार रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में....

Infinix Smart 8 HD के फीचर्स

Infinix Smart 8 HD में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। 

स्मार्टफोन के बैक में टेक्स्चर्ड बैक पैनल मिलेगा जिससे ग्रिपिंग बेहतर होगी। 
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर मिलेगा। 
इनफिनिक्स अपकमिंग स्मार्टफोन को Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White चार कलर ऑप्शन में पेश करेगी। 
Smart 8 HD में रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। 
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। 
इसमें यूजर्स को 10W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- GPay और Paytm ने बंद की ये फ्री सुविधा, अब ग्राहकों को देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement