Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब Perfume का भी काम करेगा Smartphone, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही है धांसू फोन

अब Perfume का भी काम करेगा Smartphone, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही है धांसू फोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी इफिनिक्स भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन infinix NOTE 50s 5G+ होगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी एक खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी जिससे फोन में परफ्यूम की तरह की खुशबू आएगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 05, 2025 13:03 IST, Updated : Apr 05, 2025 13:03 IST
Infinix NOTE 50s 5G+, Infinix NOTE 50s 5G+ Launch, Infinix NOTE 50s 5G+ Launch Date
Image Source : फाइल फोटो इनफिनिक्स जल्द लॉन्च करेगा एक धमाकेदार स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक सिर्फ मोटोरोला ही अपने फैंस के लिए स्मार्टफोन बॉक्स में परफ्यूम का इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन अब एक कंपनी कुछ ऐसा करने वाली है जिससे बॉक्स नहीं बल्कि स्मार्टफोन ही खुशबू देगा। बहुत जल्द बाजार में ऐसा स्मार्टफोन आने वाला है जो परफ्यूम की तरह खुशबू देगा। यह कमाल करने जा रही है इनफिनिक्स। इनफिनिक्स अपने अपकमिंग NOTE 50s 5G+ में एक खास तरह की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने जा रही है।

Infinix अपने अपकमिंग फोन एक नई टेक्नलोजी का इस्तेमाल करने वाली है जिसका नाम “फोन एनर्जाइजिंग सेंट-टेक” होगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को फोन इस्तेमाल करने के दौरान खुशबू भी मिलेगी। इनफिनिक्स अपने NOTE 50s 5G+ को 18 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। आइए आपको इस स्मार्टफोन की जानकारी डिटेल जानकारी देते हैं।

Infinix के फोन में मिलेगी ये खास टेक्नोलॉजी

ग्राहकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए टेक कंपनियां आए दिन नए नए इनोवेशन करते रहते हैं। इस बीच इनफिनिक्स भी एक कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही है। इनफिनिक्स अपने अपकमिंग फोन NOTE 50s 5G+ के बैक पैनल में लगने वाले वीगन लेदर में माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगी। इस वजह से इस फोन का बैक पैनल यूजर्स को इस्तेमाल करते समय एक खास तरह की खुशबू देगा।

इनफिनिक्स NOTE 50s 5G+  को तीन कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसमें रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट में मटैलिक कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसके मरी ड्रिफ्ट ब्लू कलर के वीगन लेदर में कंपनी माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी  का उपयोगी करेगी। हालांकि इससे खुशबू कब आएगी यह यूजर्स के इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करेगा।

Infinix NOTE 50s 5G+ के संभावित फीचर्स

  1. infinix NOTE 50s 5G+ में कंपनी ने 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है। 
  2. डिस्प्ले में स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  3. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स infinix NOTE 50s 5G+ में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलेगा।
  5. इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
  6. infinix NOTE 50s 5G+ में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Jio ने खत्म कर दी करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन, 90 दिन के लिए रिचार्ज से मिली राहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement