Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix Smart 7 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 7 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स ने कम पैसे में एक शानदार पैकेज ग्राहकों को उपलब्ध कराया है। अगर आप एक मॉडरेट यूजर हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा। इसमें आपको वे सभी सुविधाएं मिलती हैं जो एक सामान्य स्मार्टफोन यूजर के लिए जरूरत होती हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 31, 2023 13:12 IST
infinix, infinix smartphones, cheapest smartphones in india- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में Infinix Smart 7 को इस साल की शुरुआत में फरवरी में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इसका सिर्फ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। अब आपको इसमें 128GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आपके Infinix Smart 7 एक परफेक्ट डिवाइस होगा।  

इनफिनिक्स ने कम पैसे में एक शानदार पैकेज ग्राहकों को उपलब्ध कराया है। अगर आप एक मॉडरेट यूजर हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा। इसमें आपको वे सभी सुविधाएं मिलती हैं जो एक सामान्य स्मार्टफोन यूजर के लिए जरूरत होती हैं। अगर आप Infinix Smart 7 को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Infinix Smart 7 की कीमत और बैंक ऑफर्स

Infinix Smart 7 के दो वेरिएंट इस समय मार्केट में उपलब्ध हैं। पहला वेरिएंट 4GB रैम के साथ आता है जिसमें आपको 64GB की स्टोरेज दी जाती है। इस वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये हैं। अगर आप इसका दूसरा वेरिएं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 7,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ये दोनों ही स्मार्टफोन में आपको Night Black, Emerald Green और Azure Blue कलर ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप इन्हें HDFC के बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Infinix Smart 7 में कंपनी ने 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है।
  2. डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको 500 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है।
  3. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया है।
  4. इसमें यूजर्स को 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोन की रैम को आप वर्चुअली 3GB तक बढ़ा सकते हैं। 
  5. इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर साइड में डुअल कैमरा दिया गया है।
  7. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का जबकि सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
  8. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  9. Infinix Smart 7 में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस आप 10W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 3 अगस्त को आ रहा है Infinix GT 10 Pro, Nothing की बढ़ी टेंशन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement