Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 15 की तरह दिखने वाले नए फोन ने बाजार में रखा कदम, AI बेस्ड मिलेंगे तीन धांसू कैमरे

iPhone 15 की तरह दिखने वाले नए फोन ने बाजार में रखा कदम, AI बेस्ड मिलेंगे तीन धांसू कैमरे

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40x 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए कंपनी ने AI फीचर इनेबल्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें आपको 120Hz की डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 05, 2024 15:34 IST
infinix note 40x 5g launch, इनफिनिक्स नोट 40 एक्स कैमरा, best phone under Rs 15000, बैटरी और चार्जिं- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इनफिनिक्स ने बाजार में उतारा आईफोन की तरह दिखने वाला दमदार फोन।

इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास मार्केट में एक नया ऑप्शन मौजूद है। कंपनी की मानें तो यह एक ऑल राउंडर स्मार्टफोन है जो डेली रूटीन काम के साथ साथ मल्टी टास्किंग में भी दमदार परफॉर्मेंस देगा। 

इनफिनिक्स ने मिड रेंज सेगमेंट में एक दामदार प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले दूसरे तगड़े फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है। जबकि इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आइए आपको Infinix Note 40x 5G के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Infinix Note 40x 5G- वेरिएंट और कीमत

इनफिनिक्स ने Infinix Note 40x 5G को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं इसका दूसरा मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके लिए आपको कुल 14,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पाम ब्लू, स्टारलाइट ब्लैक और लाइम ग्रीन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि इस सेल भारत में 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। 

Infinix Note 40x 5G में दमदार कैमरा

अगर आप कम कीमत में अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Infinix Note 40x 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने AI बेस्ड 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसके कैमरा सेटअप में 15 से अधिक मोड्स का फीचर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Infinix Note 40x 5G के फीचर्स

  1. Infinix Note 40x 5G में कंपनी ने 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। 
  2. सस्ते फोन में भी कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन दिया है। डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  3. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने डायनामिक पोर्ट नोटिफिकेशन का फीचर दिया है। 
  4. स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। 
  5. इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  6. Infinix Note 40x 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Amazon Sale: आज रात से शुरू होगी सेल, 4K Smart TVs पर मिलेगा 65 पर्सेंट का तगड़ा डिस्काउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement