Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix Note 40 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इतने में आएगी 108MP कैमरा वाली सीरीज

Infinix Note 40 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इतने में आएगी 108MP कैमरा वाली सीरीज

Infinix Note 40 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। साथ ही, इस स्मार्टफोन सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई है। इनफिनिक्स की यह बजट स्मार्टफोन सीरीज 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में पेश हो सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 13, 2024 6:52 IST, Updated : Mar 13, 2024 6:54 IST
Infinix Note 40 Series
Image Source : FILE Infinix Note 40 Series Price Leak

Infinix Note 40 Series अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च हो रही है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 18 मार्च को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस सीरीज के सभी मॉडल की कीमत लीक हुई है। साथ ही, इसके मुख्य फीचर्स भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन - Infinix Note 40, Infinix Note 40 Pro 4G और Infinix Note 40 Pro 5G लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन में 108MP कैमरा, 256GB तक स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

रेंडर हुआ लीक

इनफिनिक्स के इस बजट स्मार्टफोन सीरीज का रेंडर टिप्स्टर पारस गुलानी ने X पर शेयर किया है। Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro के 4G मॉडल में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल के 5G मॉडल में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन सीरीज में 108MP का मेन कैमरा, 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और 70W तक फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाएंगे।

Infinix Note 40 Pro 4G/5G वेरिएंट का लुक और डिजाइन एक जैसा ही होगा। इन दोनों फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, Infinix Note 40 में फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के सभी फोन सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएंगे।

कितनी होगी कीमत?

Infinix Note 40 सीरीज की कीमत एक रूसी टेलीकॉम आउटलेट के एडवर्टिजमेंट के जरिए पता चली है। इसके बेस Note 40 वेरिएंट की कीमत RUB 26,990 यानी लगभग 23,000 रुपये होगी। वहीं, इसका प्रो मॉडल RUB 29,990 यानी लगभग 27,000 रुपये में आएगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में पेश किया जाएगा। वहीं, प्रो मॉडल में एक और 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट मिलेगा। 

इनफिनिक्स के इन सभी स्मार्टफोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी देखा गया है। इन स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोन के स्टैंडर्ड मॉडल में 45W और प्रो मॉडल में 70W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। ये सभी फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएंगे।

यह भी पढ़ें - Elon Musk के X पर बैन हुए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement