Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix ने सबके उड़ाए 'होश', भारत में लॉन्च किया वायरलेस चार्जिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Infinix ने सबके उड़ाए 'होश', भारत में लॉन्च किया वायरलेस चार्जिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Infinix Note 40 5G ने Samsung, OnePlus, Motorola, Vivo, Xiaomi जैसे ब्रांड के लिए नई चुनौती पैदा कर दी है। चीनी ब्रांड ने भारत में वायरलेस चार्जिंग फीचर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में 108MP कैमरा समेत कई और तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 21, 2024 18:34 IST, Updated : Jun 21, 2024 18:34 IST
Infinix Note 40 5G
Image Source : INFINIX INDIA Infinix Note 40 5G

Infinix ने वायरलेस चार्जिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Infinix Note 40 सीरीज में लॉन्च की गई है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज में Note 40 Pro और Note 40 Pro+ को भी वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया था। Infinix Note 40 5G में 108MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे। चीनी ब्रांड ने सबसे सस्ते वायरलेस चार्जिंग वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करके Samsung, OnePlus, Motorola, Vivo, Xiaomi जैसे ब्रांड के लिए नई चुनौती पैदा कर दी है।

Infinix Note 40 5G की कीमत

Infinix Note 40 5G को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है। कंपनी इस फोन की खरीद पर, 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। यूजर्स इस फोन को ऑफर के बाद 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ कंपनी 1,999 रुपये वाला MagPad वायरलेस पावरबैंक फ्री में ऑफर कर रही है। इस फोन की पहली सेल 26 जून 2024 को दिन के 2 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी।

Infinix Note 40 5G के फीचर्स

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। Infinix Note 40 5G में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर काम करता है।

Infinix Note 40 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2MP के दो और कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल LED फ्लैश लाइट और Halo AI लाइटिंग दी गई है।

यह बजट स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth, GPS, OTC जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में IP53 रेटिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें- 27 जून को लॉन्च होगा OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगी 6100mAh की बैटरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement