Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix GT 20 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 25 हजार रुपये के बजट में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Infinix GT 20 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 25 हजार रुपये के बजट में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

अगर आप एक नया गेमिंग फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इनफनिक्स अगले सप्ताह भारत में एक पॉवरफुल गेमिंग स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च करने जा रही है। Infinix GT 20 Pro 5G भारत में 25 हजार रुपये के प्राइस रेंज में दस्तक दे सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 16, 2024 23:33 IST
infinix gt 20 pro, infinix gt 20 pro price range confirmed,infinix gt 20 pro india price range,infin- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

अगर आप कम रेंज में एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो डेली रूटीन काम के साथ साथ हैवी टास्किंग में भी तगड़ा परफॉर्म करे तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स जल्द ही अपने फैंस और यूजर्स के लिए एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इनफिनिक्स अगले सप्ताह भारत में Infinix GT 20 Pro को पेश करेगी। 

इस दिन लॉन्च होगा पॉवरफुल स्मार्टफोन

अगर आप भी Infinix GT 20 Pro का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। इनफिनिक्स इस स्मार्टफोन को 21 मई को स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेगा। बता दें कि यह फोन मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में आएगा। इसका मतलब यह है कि इसमें कम दाम में आपको दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। 

कंपनी इस स्मार्टफोन को 25 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट पर लॉन्च कर सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इस फोन की माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है। 

3 कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे

आपको बता दें कि Infinix GT 20 Pro को गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें आपको बैक पैनल में अट्रैक्टिव एलईडी लाइट्स के साथ दमदार प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी इसे साइबर मैक डिजाइन के साथ पेश करेगी। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन को पॉवरफुल गेमिंग फोन के तौर पर टीज किया है। Infinix GT 20 Pro को आप मेचा ब्लू, मेचा सिल्वर और मेचा ऑरेंज जैसे तीन कलर खरीद पाएंगे। 

Infinix GT 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Infinix GT 20 Pro 5G में ग्राहकों को 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी। 

इसके डिस्प्ले में यूजर्स को 144Hz का रिफ्रेश रेट, 369hz का टच सैंपलिंग रेट और साथ में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 
Infinix GT 20 Pro 5G में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर उपलब्ध कराएगी। 
अगर रैम और स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें यूजर्स को 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। 
Infinix GT 20 Pro 5G बाजार में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देने वाला है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा जिसमें OIS का सपोर्ट मिलेगा। 
Infinix GT 20 Pro 5G में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसे आप 45W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर पाएंगे। 
आपको बता दें कि इस गेमिंग फोन में आपको IP54 की रेटिंग भी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- iPhone लेने का दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका, सस्ते एंड्रॉयड की कीमत पर मिल धांसू फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement