Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix GT 10 Pro: 8 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज होगा यह स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग के मामले में iPHONE-Samsung भी पीछे

Infinix GT 10 Pro: 8 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज होगा यह स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग के मामले में iPHONE-Samsung भी पीछे

नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro चार्जिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए आगे निकलने वाला है। दरअसल कंपनी ने बीते दिनों एक नया फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम (260W) पेश किया है। कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन बहुत जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 17, 2023 16:20 IST, Updated : Mar 17, 2023 16:20 IST
Infinix GT 10 Pro with fast charging support system
Image Source : INFINIX फास्ट चार्जिंग के मामले में iPHONE-Samsung भी पीछे

Infinix GT 10 Pro:  चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनोवेशन के मामले में सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े ब्रांड को पीछे छोड़ने लगी हैं। ऐसा ही एक कमाल Infinix कंपनी ने करके दिखाया है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro चार्जिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए आगे निकलने वाला है। दरअसल कंपनी ने बीते दिनों एक नया फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम (260W) पेश किया है। कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन बहुत जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

कंपनी का दावा है कि उसके नए Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में यूजर को 260W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। यह फास्ट चार्जिंग सिस्टम 8 मिनट के अंदर फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही 260W ऑन राउंड फास्ट चार्ज सिस्टम लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने 110W वायरलेस ऑलराउंड फास्ट चार्ज सॉल्यूशन भी लॉन्च किया था।

Infinix GT 10 Pro के स्पेसिफिकेशन

Infinix GT 10 Pro स्मर्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.8 इंच की डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टपोन एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।

कुछ दिनों पहले ही स्मार्टफोन के कुछ और स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थे। जानकारी के मुताबिक, हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकता है। फोन में 260W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी भी यूजर को मिलेगी।  हालांकि फोन के डिजाइन और लुक को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement