IRCTC Advisory for Users: अगर आपने अपने स्मार्टफोन में इंडियन रेलवे की जानकारी के लिए ऐप इंस्टॉल कर रखा है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इस समय IRCTC की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें यूजर्स को एक एप्लीकेशन को लेकर सावधान किया गया है। IRCTC ने अपनी एडवाइजरी में 'irctcconnect.apk' नाम के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से irctcconnect.apk ऐप को व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास तेजी से सेंड किया जा रहा है और फोन पर इंस्टाल करने के लिए कहा जा रहा है। अब इस ऐप को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कदम उठाया गया है और यूजर्स को इससे बचने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि यह बेहद खतरनाक एप्लीकेशन है। स्मार्टफोन में इंस्टाल होने के बाद यह फोन को हैंग हो जाता है।
फेक ऐप से फोन में आ सकता है वायरस
IRCTC ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने यूजर्स को आगाह किया है और कहा है कि यदि irctcconnect.apk का कोई लिंक आपके पास आता है तो उस पर क्लिक न करें। यह एक फ्रॉड ऐप है और इसका मकसद सिर्फ साइबर फ्रॉड है। जानकारी के अनुसार इस ऐप को डाउनलोड करते ही फोन के अंदर वायरस आ जाएगा और आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स के पास जा सकती है।
हैकर्स यूजर्स को भेज रहे हैं लिंक
आईआरसीटीसी के मुताबित ऑनलाइन फ्रॉड के उद्देश्य से इस समय हैकर्स बड़े पैमाने में फिशिंग लिंक अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सेंड कर रहे हैं। इस नकली रेलवे ऐप की मदद से हैकर्स यूजर्स की नेट बैंकिंग, यूपीआईआडी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। आईआरसीटीसी ने यह भी कहा कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मौजूद ओरिजिनल वेबसाइट आईआरसीटीस कनेक्ट मोबाइल ऐप को ही डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें- Elon Musk से बात करने का है शानदार मौका, 'आस्क मी एनीथिंग'सेशन में पूछ सकते हैं सवाल