Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Indian Railways की जानकारी के लिए इस ऐप को न करें इंस्टॉल, फोन में आ जाएगा Virus, IRCTC ने यूजर्स को किया अलर्ट

Indian Railways की जानकारी के लिए इस ऐप को न करें इंस्टॉल, फोन में आ जाएगा Virus, IRCTC ने यूजर्स को किया अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से irctcconnect.apk ऐप को व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास तेजी से सेंड किया जा रहा है और फोन पर इंस्टाल करने के लिए कहा जा रहा है। अब इस ऐप को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कदम उठाया गया है और यूजर्स को इससे बचने की सलाह दी गई है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: April 17, 2023 12:17 IST
IRCTC Advisory, IRCTC Advisory to Users, IRCTC Warning, Fake App, Fake IRCTC App, Scam- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आईआरसीटीसी ने यूजर्स को इस फेक ऐप लिंक से दूर करने की सलाह दी है।

IRCTC Advisory for Users: अगर आपने अपने स्मार्टफोन में इंडियन रेलवे की जानकारी के लिए ऐप इंस्टॉल कर रखा है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इस समय IRCTC की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें यूजर्स को एक एप्लीकेशन को लेकर सावधान किया गया है। IRCTC ने अपनी एडवाइजरी में 'irctcconnect.apk' नाम के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से irctcconnect.apk ऐप को व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास तेजी से सेंड किया जा रहा है और फोन पर इंस्टाल करने के लिए कहा जा रहा है। अब इस ऐप को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कदम उठाया गया है और यूजर्स को इससे बचने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि यह बेहद खतरनाक एप्लीकेशन है। स्मार्टफोन में इंस्टाल होने के बाद यह फोन को हैंग हो जाता है। 

फेक ऐप से फोन में आ सकता है वायरस

IRCTC ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने यूजर्स को आगाह किया है और कहा है कि यदि irctcconnect.apk का कोई लिंक आपके पास आता है तो उस पर क्लिक न करें। यह एक फ्रॉड ऐप है और इसका मकसद सिर्फ साइबर फ्रॉड है। जानकारी के अनुसार इस ऐप को डाउनलोड करते ही फोन के अंदर वायरस आ जाएगा और आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स के पास जा सकती है।

हैकर्स यूजर्स को भेज रहे हैं लिंक

आईआरसीटीसी के मुताबित ऑनलाइन फ्रॉड के उद्देश्य से इस समय हैकर्स बड़े पैमाने में फिशिंग लिंक अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सेंड कर रहे हैं। इस नकली रेलवे ऐप की मदद से हैकर्स यूजर्स की नेट बैंकिंग, यूपीआईआडी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। आईआरसीटीसी ने यह भी कहा कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मौजूद ओरिजिनल वेबसाइट आईआरसीटीस कनेक्ट मोबाइल ऐप को ही डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें- Elon Musk से बात करने का है शानदार मौका, 'आस्क मी एनीथिंग'सेशन में पूछ सकते हैं सवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement