Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. चीन की बादशाहत होगी खत्म? सरकार ने की बड़ी तैयारी, स्वदेशी मोबाइल चिप पर काम शुरू

चीन की बादशाहत होगी खत्म? सरकार ने की बड़ी तैयारी, स्वदेशी मोबाइल चिप पर काम शुरू

भारत जल्द ही स्वदेशी तकनीक के मोबाइल चिप बनाए जा सकते हैं। सरकार की इस तैयारी से सेमीकंडक्टर मार्केट में चीन की बादशाहत को खत्म किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 25, 2025 14:45 IST, Updated : Mar 25, 2025 15:04 IST
Semiconductor Mission
Image Source : FILE स्वदेशी सेमीकंडक्टर

भारत का स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। जल्द ही भारत का स्मार्टफोन बाजार चीन को पीछे छोड़ सकता है। स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड और तेजी से बढ़ रहे मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स के दम पर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट बन गया है। सरकार ने इसके लिए बड़ी तैयारी भी करली है। भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। चिप मार्केट में इस समय अमेरिका और चीन का दबदबा है।

स्मार्टफोन मार्केट को मिलेगा बूस्ट

MeitY यानी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने मिलकर ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसमें भारत के स्मार्टफोन मार्केट का बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस काम को पूरा करने का प्लान बनाया है। भारत मोबाइल चिप बनाए जाने जाने स्मार्टफोन मार्केट को और बूस्ट मिल सकता है।

ET के एक कार्यक्रम में MeitY के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि जब भारत में हम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की बात कर रहे हैं तो इसके चिपसेट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के साथ-साथ डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का महत्वपूर्ण योगदान है। इस साल बजट में भी सरकार ने सेमीकंडक्टर पर फोकस करने का काम किया है।

बजट में 83% का इजाफा

इस साल के बजट में सरकार ने इस मिशन के लिए 83 प्रतिशत का इजाफा किया है। भारत में सेमीकंडक्टर मिशन के लिए सरकार ने 7,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। वहीं, प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम का बजट 55 प्रतिशत यानी 9,000 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तरफ चीन का सेमीकंडक्टर बजट करीब 47 बिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रुपये है। भारत में AI के डेवलपमेंट्स के लिए भी सेमीकंडक्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। सेमीकंडक्टर की मदद से AI ऐप्स को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में AI का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - BSNL 5G सबसे पहले इन शहरों में होगा लॉन्च, CMD रॉबर्ट जे रवि ने किया कंफर्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement