Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 15 इतना हो जाएगा सस्ता, किसी ने भी नहीं था सोचा, 128GB से 512GB तक के गिरे दाम

iPhone 15 इतना हो जाएगा सस्ता, किसी ने भी नहीं था सोचा, 128GB से 512GB तक के गिरे दाम

अगर आप आईफोन खरीदने के लिए फेस्टिव सेल का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके पास अभी ही इसे सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। दरअसल iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone 15 के 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स के दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 22, 2024 18:52 IST, Updated : Sep 22, 2024 18:52 IST
iPhone 15, iPhone 15 Discount Offer, iPhone 15 Sale, iPhone 15 Price drop, iPhone 15 Price cut, iPho
Image Source : फाइल फोटो आईफोन्स के दाम में आई बड़ी गिरावट।

अगर आप अपने लिए इस फेस्टिव सीजन अपने लिए एक नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही आईफोन 15 सीरीज में बंपर डिस्काउंट ऑफर आ गयाहै। ऐसे में फेस्टिव सेल शुरू होने से पहले ही आप iPhone 15 को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि ऐपल ने हाल ही में 10 सितंबर को iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है। लेटेस्ट आईफोन सीरीज की सेल भी भारत में शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब पुराने आईफोन्स के दाम में गिरावट आना शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप महंगे iphone 16 को नहीं खरीद सकते तो आप iPhone 15 की तरफ जा सकते हैं। 

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ने ही अपनी साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है। हालांकि दोनों ही प्लेटफॉर्म में सेल शुरू होने से पहले ही iPhone 15 के दाम में बड़ी कटौती कर दी गई है। ऐसे में आपके पास आईफोन की खरीदारी पर हजारों रुपये की बचत करने का शानदार मौका है। आइए आपको अमेजन पर iPhone 15 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं। 

iPhone 15 128GB पर डिस्काउंट ऑफर

अमेजन पर iPhone 15 का 128GB वेरिएंट इस समय 79,600 रुपये पर लिस्टेड है। हालांकि इस पर अभी ग्राहकों को 17 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस ऑफर के साथ आप इस प्रीमियम फोन को सिर्फ 65,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

iPhone 15, iPhone 15 Discount Offer, iPhone 15 Sale, iPhone 15 Price drop, iPhone 15 Price cut, iPho

Image Source : फाइल फोटो
अमेजन ग्राहकों के लिए लाया बंपर डिस्काउंट ऑफर।

अमेजन इस फोन पर अपने खरीदारों को 18 हजार रुपये से अधिक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। मतलब आप अपना पुराना फोन देकर एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। 

iPhone 15 256GB पर डिस्काउंट ऑफर

अगर आप iPhone 15 का 256GB वाला वेरिएंट लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 89,600 रुपये है। लेकिन, सेल शुरू होने से पहले ही इस पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर आ गया है। इस लेटेस्ट प्राइस ड्रॉप के बाद आप इसे अमेजन से सिर्फ 75,900 रुपये की कीमत में खरीद पाएंगे। इस वेरिएंट पर भी आपको 18 हजार रुपये से अधिक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

iPhone 15, iPhone 15 Discount Offer, iPhone 15 Sale, iPhone 15 Price drop, iPhone 15 Price cut, iPho

Image Source : फाइल फोटो
अमेजन में आईफोन 15 के दाम में आई बड़ी गिरावट।

iPhone 15 512GB पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 के 512GB स्टोरेज वाले मॉडल पर भी डिस्काउंट ऑफर लागू हो चुका है। इस वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 1,09,900 रुपये है। लेकिन इस पर अब ग्राहकों को 13 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

iPhone 15, iPhone 15 Discount Offer, iPhone 15 Sale, iPhone 15 Price drop, iPhone 15 Price cut, iPho

Image Source : फाइल फोटो
दीवाली सेल से पहले ही सस्ते हुए आईफोन्स।

इस ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ 95,900 रुपये रह जाती है। सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर आपको 1500 रुपये की एक्स्ट्रा बचत हो जाएगी। इसके साथ ही आपको इसमें भी एक्सचेंज ऑफर मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea ने यूजर्स को दिया झटका, इन दो रिचार्ज प्लान्स में वैलिडिटी मिलेगी कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement