Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Huawei MatePad SE 11 टैबलेट हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले के साथ 7700mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

Huawei MatePad SE 11 टैबलेट हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले के साथ 7700mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट

पॉपुलर टेक ब्रैंड हुवावे ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया टैबलेट Huawei MatePad SE 11 है जिसे कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस टैबलेट में हुवावे ने बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है जिससे आप एक बार फुल चार्ज करके कई घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 08, 2024 16:56 IST, Updated : Jun 08, 2024 16:56 IST
Huawei MatePad SE 11, MatePad SE 11, Huawei, Tech news, Tech news in Hindi, Gadgets News, Gadgets Ne
Image Source : फाइल फोटो हुवावे का दमदार टैबलेट हुआ लॉन्च।

अगर आप एक नया टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर टेक ब्रैंड हुवावे  ने मार्केट में एक नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। हुवावे की तरफ से ग्लोबल मार्केट में Huawei MatePad SE 11 लॉन्च कर दिया गया है। MatePad SE 11  में कंपनी ने बड़ी डिस्प्ले और एक दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है। 

हुवावे का नया टैबलेट कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें कंपनी ने स्टाइलस का भी सपोर्ट दिया है। यानी अगर आप ग्राफिक्स या फिर डिजाइनिंग का कोई काम करते हैं तो यह टैबलेट काफी पसंद आने वाला है। हुवावे की तरफ से MatePad SE 11  को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। 

अगर आप टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि हुवावे ने MatePad SE 11  को दो कलर वेरिएंट क्रिस्टल ब्लू और नेबुला ग्रे ऑप्शन में लॉन्च किया है। MatePad SE 11  का वेट भी काफी कम है जिससे आप इसे काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले में आपको न करे बराबर बेजेल्स देखने को मिलेंगे। 

Huawei MatePad SE 11 के फीचर्स

  1. Huawei MatePad SE 11 में कंपनी ने 11 इंच का TFT IPS पैनल वाला बड़ा डिस्प्ले दिया है। 
  2. इसका डिस्प्ले 1920 x 1200 रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. टैबलेट में रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें ईबुक मोड भी दिया गया है। 
  4. रिपोर्ट के मुताबिक इस टैबलेट में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया है। 
  5. Huawei MatePad SE 11 में कंपनी ने HarmonyOS 2.0 का सपोर्ट दिया है। 
  6. Huawei MatePad SE 11 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई है। 
  7. Huawei MatePad SE 11 में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। 
  8. हुवावे का लेटेस्ट टैबलेट 7700mAh की बटरी दी है जो कि 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
  9. Huawei MatePad SE 11 में ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट उपलब्ध कराया है। 

यह भी पढ़ें- 108MP कैमरे के साथ बजट सेगमेंट लॉन्च होने जा रहा है Poco M6, कंपनी ने X पर पोस्ट करके दी जानकारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement