Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने वालों के लिए बड़े काम की है ये ट्रिक, एक झटके में Viral होंगी Reels

इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने वालों के लिए बड़े काम की है ये ट्रिक, एक झटके में Viral होंगी Reels

इंस्टाग्राम से आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं लेकिन यह तभी होता है जब आपकी रील्स, फोटोज पर अच्छे व्यूज आएं और फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी हो। रील्स पर व्यूज तभी आते हैं जब वीडियो और फोटो हाई क्वालिटी की होती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: May 25, 2023 13:56 IST
How to increase followers in instagram, Instagram Reels HD Me Kaise Upload Kare, instagram reels - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अगर आप इन सेटिंग में बदलाव करते हैं तो रील्स वायरल होने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं।

How to increase followers in Instagram: इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हैं जहां यूजर्स शॉर्ट वीडियो और फोटोज को अपलोड करते हैं। इसके साथ ही यह एप्लीकेशन चैटिंग के लिए भी खूब इस्तेमाल की जाती है। इंस्टाग्राम में इन दिनों रील्स (Instagram Reels) बनाने और फैन फॉलोइंग बढ़ाने का जमकर क्रेज बढ़ा हुआ है। इंस्टाग्राम रील्स (instagram reels Upload setting) ने कई लोगों को एक दिन में ही स्टार बना दिया। अगर इस वीडियो मेकिंग ऐप पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप इससे कमाई भी कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम में यूं ही फॉलोअर्स नहीं बढ़ते और न ही यूं ही कमाई होती है। इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ने के पीछे कुछ कारण भी होते हैं। अगर आप हाई एचडी कंटेंट और फोटो अपलोड करते हैं तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने और रील्स वायरल (How to viral instagram reels) होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम में रील्स अपलोड ( Instagram Reels HD Me Kaise Upload Kare) करते हैं तो आपको बताते हैं कि कैसे इसमें फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और कैसे हाई एचडी कंटेंट अपलोड कर सकते हैं। 

How to upload HD reel video in instagram

  1. इंस्टाग्राम में एचडी वीडियो या फिर फोटो अपलोड करने आपको ऐप की डिफाल्ट सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना होगा।
  2. प्रोफाइल में आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा।
  3. सेटिंग में डाटा यूसेज एंड मीडिया क्वालिटी के ऑप्शन को हाई क्वालिटी के ऑप्शन पर सेट करना होगा। 
  4. इसे सेलेक्ट करने के बाद फोटो और वीडियो बिना कंप्रेस हुए फुल क्वालिटि में अपलोड होगी। 
  5. आईफोन में इसे बदलने के लिए आपको सेटिंग के अंदर प्रेफरेंस पर जाना होगा।
  6. प्रेफरेंस के ऑप्शन में आपको डाटा यूसेज पर क्लिक करना होगा। 
  7. अब यहां आपको अपलोड हाई क्वालिटी के ऑप्शन के ऑन करना होगा जो कि डिफाल्ट रूप से बंद रहता है। 
  8. अब आप आईफोन से भी एचडी क्वालिटी की रील अपलोड कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- JioFiber के नए ब्रॉडबैंड प्लान से यूजर्स की बल्ले बल्ले, 1197 रुपये में 3 महीने तक मिलेगा हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement