How to increase followers in Instagram: इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हैं जहां यूजर्स शॉर्ट वीडियो और फोटोज को अपलोड करते हैं। इसके साथ ही यह एप्लीकेशन चैटिंग के लिए भी खूब इस्तेमाल की जाती है। इंस्टाग्राम में इन दिनों रील्स (Instagram Reels) बनाने और फैन फॉलोइंग बढ़ाने का जमकर क्रेज बढ़ा हुआ है। इंस्टाग्राम रील्स (instagram reels Upload setting) ने कई लोगों को एक दिन में ही स्टार बना दिया। अगर इस वीडियो मेकिंग ऐप पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप इससे कमाई भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम में यूं ही फॉलोअर्स नहीं बढ़ते और न ही यूं ही कमाई होती है। इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ने के पीछे कुछ कारण भी होते हैं। अगर आप हाई एचडी कंटेंट और फोटो अपलोड करते हैं तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने और रील्स वायरल (How to viral instagram reels) होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम में रील्स अपलोड ( Instagram Reels HD Me Kaise Upload Kare) करते हैं तो आपको बताते हैं कि कैसे इसमें फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और कैसे हाई एचडी कंटेंट अपलोड कर सकते हैं।
How to upload HD reel video in instagram
- इंस्टाग्राम में एचडी वीडियो या फिर फोटो अपलोड करने आपको ऐप की डिफाल्ट सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना होगा।
- प्रोफाइल में आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा।
- सेटिंग में डाटा यूसेज एंड मीडिया क्वालिटी के ऑप्शन को हाई क्वालिटी के ऑप्शन पर सेट करना होगा।
- इसे सेलेक्ट करने के बाद फोटो और वीडियो बिना कंप्रेस हुए फुल क्वालिटि में अपलोड होगी।
- आईफोन में इसे बदलने के लिए आपको सेटिंग के अंदर प्रेफरेंस पर जाना होगा।
- प्रेफरेंस के ऑप्शन में आपको डाटा यूसेज पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां आपको अपलोड हाई क्वालिटी के ऑप्शन के ऑन करना होगा जो कि डिफाल्ट रूप से बंद रहता है।
- अब आप आईफोन से भी एचडी क्वालिटी की रील अपलोड कर पाएंगे।