Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pay में ऐसे मिलेगा फुल रिफंड, पैसे बचाने हैं तो जान लें पूरा प्रॉसेस

Google Pay में ऐसे मिलेगा फुल रिफंड, पैसे बचाने हैं तो जान लें पूरा प्रॉसेस

Google Pay एक पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है। देशभर में करोड़ों लोग डेली इसका इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम पेमेंट करते हैं और हमारे अकाउंट से पैसा कट जाता है लेकिन जिस काम के लिए पेमेंट किया जाता है वह नहीं होता। आइए आपको बताते हैं कि ऐसी कंडीशन पर आप कैसे रिफंड पा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 09, 2024 14:35 IST
google pay refund, how to get google pay refund, ऑनलाइन पेमेंट, gpay customer care number, google pa- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल पे में आप आसानी से फुल रिफंड पा सकते हैं।

स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज भी तेजी से बढ़ा है। हर एक स्मार्टफोन यूजर ऑनलाइन पेमेंट के लिए अगल अगल पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते हैं। भारत में गूगल पे, भीम यूपीआई, फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। 

Google Pay में मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, फास्ट टैग रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने जैसी की सारी सुविधाएं मिलती हैं। गूगल अपने यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट के लिए कई तरह की सिक्योरिटी भी उपलब्ध कराता है इसलिए इसे इस्तेमाल करते समय आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि पेमेंट करते समय बैंक खाते से पैसे तो कट जाते हैं लेकिन हमारा वो काम नहीं हो पाता जिसके लिए पेमेंट किया जाता है। 

इन वजहों से अकाउंट से कट जाता है पैसा

सामान्यतौर पर इस तरह की परेशानी मोबाइल के खराब नेटवर्क, इंटरनेट कनेक्शन का ड्रॉप होने की वजह होती हैं। अगर आपके साथ ही इस तरह की परेशानी हुई है तो बता दें कि ऐसी कंडीशन पर आप आसानी से फुल रिफंड पा सकते हैं। आइए आपको गूगल पे पर फुल रिफंड पाने का आसान तरीका बताते हैं। 

आपको बता दें कि गूगल पे से पेमेंट करने के दौरान जब पेमेंट कट जाता है और हमारा काम नहीं हो पाता तो ऐसी कंडीशन पर सामान्यतौर पर 3-4 दिनों में पैसा वापस आ जाता है। हालांकि कई बार इसमें देरी भी हो जाती है। अगर आपको 3 से 4 दिनों में पैसा वापस नहीं मिला है तो आप इसके लिए कंप्लेन कर सकते हैं। 

रिफंड पाने के लिए अपनाए ये तरीका

बता दें कि अगर पेमेंट कटने के 3 से 4 दिनों में आपका पैसा वापस नहीं आता तो आपको गूगल पे वॉइस सपोर्ट पर कॉल करना होगा। इसके लिए आपको एक टोल फ्री नंबर 1800-419-0157 मिलेगा। इस पर आपको कॉल करना होगा। गूगल अपने यूजर्स को कॉल करने के लिए हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु समेत कई सारी भारतीय भाषाओं का सपोर्ट देता है। वॉइस कॉल में आपको आपके सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- होटल बुकिंग में क्या कभी दिया है ये जरूरी डॉक्यूमेंट? गलती की है तो बैंक खाते पर रखें नजर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement