Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं नकली iPhones, खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं नकली iPhones, खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

Apple iPhones का क्रेज दुनियाभर में है। लोगों की इसी दीवानगी का कुछ लोग गलत फायदा उठाकर बाजार में नकली आईफोन्स सेल कर रहे हैं। कई बार रिपेयरिंग के दौरान भी असली आईफोन्स को नकली आईफोन्स से बदल दिया जा ता है। आपको बताते हैं कि कैसे आप नकली आईफोन पहचान सकते हैं।

Written By: Gaurav Shukla @@gshukla234
Published : Dec 04, 2024 13:34 IST, Updated : Dec 04, 2024 13:34 IST
real vs Fake iPhone, How to identify Fake iPhone, iPhone authenticity check, Fake iPhone detection- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आप बेहद आसानी से नकली-असली आईफोन की पहचान कर सकते हैं।

How to verify iPhone: आईफोन्स का क्रेज दुनियाभर में सबसे ज्यादा है। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला अपनी लाइफ में आईफोन जरूर लेना चाहता है। आईफोन्स का क्रेज किस कदर है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लगभग हर एक सेलिब्रिटी के पास आपको ज्यादातर आईफोन ही देखने को मिलेगा। आईफोन्स अपनी प्रीमियम डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि लोग इसे खरीदना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि आईफोन्स ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर आता है जिनकी खरीदारी दुनियाभर में सबसे ज्यादा होती है। 2024 की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने सिर्फ आईफोन्स की बिक्री से करीब 39 अरब अमेरिकी डालर का रेवेन्यू जनरेट किया है। 

आईफोन्स की दीवानगी को देखते हुए मार्केट में कुछ ठग की भी एंट्री हो गई है। बाजार में नकली आईफोन्स भी पेश कर दिए हैं। नकली आईफोन्स का डिजाइन और UI इंटरफेस इस तरह से तैयार किया जाता है कि अगर आप गौर से न देखें तो इसे पहचान भी नहीं पाएंगे। नकली आईफोन्स को बेचकर लोगों को ठग का शिकार बनाया जा रहा है। सिर्फ खरीदारी के समय ही नकली आईफोन्स नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि कई बार तो रिपेयरिंग के दौरान ग्राहकों को असली की गजह नकली आईफोन थमा दिया जा रहा है। 

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने आईफोन्स के नकली-असली होने का बड़े आसानी से पता लगा सकते हैं। यह तरीके सिर्फ नया आईफोन खरीदते समय ही नहीं बल्कि पुराने आईफोन्स पर भी काम करेंगे। 

पैकेजिंग से पर ध्यान दें

असली आईफोन की पैकेजिंग टॉप क्लास की होती है। इसमें आईफोन्स की ज्यादा डिटेल्स मेंशन की हुई होती हैं। इसके साथ ही बॉक्स में बार कोड और क्यूआर कोड दिया जाता है जिससे आप प्रोडक्ट के असली नकली की पहचान कर सकते हैं। अगर आपको बिना बार कोड या फिर क्यूआर कोड के बॉक्स मिले तो हो सकता है कि वह आईफोन नकली हो। 

सीरियल नंबर और IMEI नंबर की जांच करें 

सीरियल नंबर को चेक करने के लिए आपको आईफोन की सेटिंग पर जाना होगा। अब आपको जनरल में जाकर अकाउट के ऑप्शन पर जाएं। यहां पर आपको आपके फोन से जुड़ी इंपॉर्टेंट डिटेल्स मिल जाएंगीं। इस सीरियल नंबर को नोट कर लें और इसे Apple check Coverage वेबसाइट पर जाएं। 

IMEI नंबर का पतला लगाने के लिए आपको #06# डायल करें। अब आपके सामने IMEI नंबर सामने आ जाएगा। अब आप अपने इस IMEI नंबर को बॉक्स पर लिखे IMEI नंबर से मैच करें। 

iOS के साथ सॉफ्टवेयर की जांच करें

iOS की जांच करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर जनरल के ऑप्शन पर जाना होगा। जनरल ऑप्शन में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट की जानकारी मिल जाएगी। 

आप Siri को कमांड देकर भी अपने डिवाइस के नकली और असली होने की पहचान कर सकते हैं। Hey Siri कमांड दीजिए अगर सीरी रिस्पांड करती है तो मतलब डिवाइस असली है। अगर सीरी रिस्पांड नहीं करती तो हो सकता है कि आपका iPhone नकली हो। 

App स्टोर को चेक करें

जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट मिलता है ठीक उसी तरह आईफोन्स में App स्टोर दिया जाता है। अगर आपके आईफोन में App Store मिसिंग है तो मतलब आपको आईफोन नकली है। इसके अलावा आप ऐपल के ऑफिशियल स्टोर जाकर भी आईफोन की जांच करा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 180 दिन वाले प्लान ने बदल दिया पूरा गेम, फ्री कॉलिंग-डेटा वाले सस्ते पैक ने यूजर्स की कराई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement