Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone Expiry Date: इतने साल चलता है आईफोन, चेक कर लें अपने Apple फोन की एक्सपायरी डेट

iPhone Expiry Date: इतने साल चलता है आईफोन, चेक कर लें अपने Apple फोन की एक्सपायरी डेट

अक्सर कहा जाता है कि अगर कई सालों तक फोन इस्तेमाल करना है तो आईफोन खरीद लो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है। अगर आप नया आईफोन लेने जा रहे हैं तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 23, 2025 13:58 IST, Updated : Mar 23, 2025 13:58 IST
iPhone, Apple iPhone, iPhone Expiry Date, how to check iphone warranty expiry date, check iphone war
Image Source : फाइल फोटो सिक्योरिटी अपडेट न होने की वजह से पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है।

Apple iPhone सबसे प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स होते हैं। लुक और डिजाइन के साथ साथ फीचर्स के मामले में भी ये बेस्ट फोन्स माने जाते हैं। डाटा सेफ्टी और प्राइवेसी सेफ्टी के मामले में आईफोन्स काफी मशहूर हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें खरीदना चाहते हैं। जब भी हम कोई आईफोन लेने जाते हैं तो इसके कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर जैसे फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो इसके एक्सपायरी डेट (iPhone Expiry Date) के बारे में जानकारी लेता हो। 

अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि हर एक फोन और आईफोन की एक फिक्स एक्सपायरी डेट होती है। इस एक्सपायरी डेट के बाद इन्हें इस्तेमाल करना आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं अगर आपके आईफोन की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है तो आपके पर्सनल डेटा को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको अपने iPhone की एक्सपायरी डेट के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। 

iPhone की एक्सपायरी डेट

आपको बता दें कि कंपनी के मुताबिक किसी भी iPhone की औसत आयु लगभग 4-5 साल तक की होती है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी अपने नए आईफोन पर करीब-करीब 5 साल तक क लिए सॉफ्टवेयर का अपडेट देती है। कंपनी अपने नए iOS वर्जन को पुराने स्मार्टफोन के लिए रोलआउट नहीं करती जिससे उन स्मार्टफोन्स की प्रोसेसिंग पॉवर यानी कार्य क्षमता डाउन होने लगती है। सामान्य तौर पर एक आईफोन की वही एक्सपायरी डेट या फिर एक्यापरी ईयर होता है जब तक उसे ओएस का अपडेट मिलता है। 

चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा

कंपनी ने किसी भी आईफोन्स में 4-5 साल तक ही लेटेस्ट फीचर्स को रोलआउट करती है और अपडेट्स के जरिए फोन्स में आने वाले बग्स को खत्म करती है। लेकिन जब iOS वर्जन पुराना हो जाता है और सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलते तो इससे फोन में हैकिंग, साइबर अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है। सिक्योरिटी अपडेट न होने की वजह से क्रिमिनल्स आसानी से फोन में पहुंच बना सकते हैं जिससे आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है। 

हालांकि अगर आप अपने फोन को ठीक तरीके से मेंटेन करते हैं और सही से इस्तेमाल करते हैं तो पुराने iOS के साथ करीब 6-7 साल तक फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका आईफोन 7 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है तो आपको इसे तुरंत बदल लेना चाहिए। अगर आप एक नया आईफोन खरीदने जा रहे हैं तो इस बात की जानकारी जरूर ले लें कि आपको इसमें कब तक iOS अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। आपको बता दें कि फोन में अपडेट्स फोन की लॉन्च डेट के हिसाब से रोलआउट होते हैं न कि आपके फोन खरीदने की डेट के मुताबिक। 

यह भी पढ़ें- Reliance Jio का नया धमाका, स्मार्टफोन में अब कम स्टोरेज की नहीं खलेगी कमी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement