Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel 5G को एक्टिवेट करने का ये है आसान तरीका, मिनटों में डाउनलोड होगी मूवी और वेब सीरीज

Airtel 5G को एक्टिवेट करने का ये है आसान तरीका, मिनटों में डाउनलोड होगी मूवी और वेब सीरीज

अगर आप के स्मार्टफोन में एयरटेल का सिम है और आपको डेटा स्पीड स्लो मिल रही है तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। एयरटेल ने देश के अधिकांश शहरों में 5G सर्विस को शुरू कर दिया है और आप आसानी से इसका फायदा ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप एयरटेल में 5G नेटवर्क सेट कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 22, 2024 11:49 IST, Updated : Dec 22, 2024 11:49 IST
Airtel, Airtel Offer, Airtel 5G, Airtel 5G Setting, Airtel 5G data, How set Airtel 5G, How to Activa
Image Source : फाइल फोटो आप स्मार्टफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके एयरटेल में 5G को एक्टिवेट कर सकते हैं।

How to enable Airtel 5G: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 5G सर्विस को देश के अधिकांश शहरों में पहुंचा दिया है। लेकिन, अगर आपको डेटा स्पीड स्लो मिल रही है तो आपको एयरटेल नेटवर्क को 5G में बदलने की जरूरत है। मोबाइल नेटवर्क को 5G में कनवर्ट करते ही आपको कई गुना अधिक तेज डेटा स्पीड मिलने वाली है। 

गेमिंग, ओटीटी स्ट्रीमिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे कामों के लिए कई बार हमें हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है। ऐसे कामों के लिए मोबाइल डेटा में बड़ी परेशानी होती है। ऐसे में 5G नेटवर्क आपकी बड़ी मदद कर सकता है। 5G नेटवर्क की मदद से आप हैवी से हैवी काम भी बेहद आसानी से कर सकते हैं। एयरटेल अपने ग्राहकों को एयरटेल 5G प्लस की सर्विस भी देता है। कहा जा रहा है Airtel 5G Plus में 4G की तुलना में 30 गुना ज्यादा तेज रफ्तार से डाउनलोडिंग होगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने फोन में एयरटेल 5G को एक्टिवेट कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइस में एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क मे स्विच करने की स्विच करने की सुविधा मिलती है। आप बड़े ही आसानी से अपने एयरटेल नेटवर्क को 3G-4G से 5G में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

एंड्रॉयड फोन में ऐसे ऑन करें 5G

  1. अब आपको “Wi-Fi and Network” के ऑप्शन पर जाना होगा।
  2. नेक्स्ट स्टेप में आपको “SIM and Network” की सेटिंग में क्लिक करना होगा।
  3. आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि अलग-अलग स्मार्टफोन में सेटिंग थोड़ी बदली हुई हो सकती है। 
  4. SIM and Network पर जाने के बाद आपको अपने फोन पर लगी हुई सिम कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा।
  5. इस पर टैप करके आपको “Preferred network type” का ऑप्शन मिलेगा।
  6. अब आपको यहां पर “5G/4G/3G/2G” ऑप्शन मिलेगा। आपको 5G के लिए 5G ऑप्शन को चुनना है। 
  7. अब आप एक बार अपने फोन को रिस्टार्ड कर लें। कुछ ही सेकंड में आपके फोन में 5G एक्टिवेट हो जाएगा।

iPhone में Airtel 5G को ऐसे एक्टिवेट करें

  1. सबसे पहले iPhone की Settings ऐप को ओपन करें और Mobile Data के ऑप्शन पर जाएं।
  2. अब आपको  Mobile Data Options में जाकर Voice and Data पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको यहां पर 5G Auto का ऑप्शन चुने। लेकिन, ध्यान रखें यह तभी काम करेगा जब 5G की स्पीड 4G से बेहतर होगी। 
  4. अगर  आप चाहते हैं कि हमेशा 5G एक्टिवेट रहे तो इसके लिए आपको 5G On का ऑप्शन चुनना होगा। 
  5. अब सेटिंग से बाहर आने के बाद अपने आईफोन को रीस्टार्ट कर लें। इसके बाद आपके फोन में 5G एक्टिवेट हो जाएगा।  

यह भी पढ़ें- iPhone 14 512GB में ऑफर्स की बरसात, Amazon ने साल खत्म होने से पहले की बड़ी कटौती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement