Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आधार कार्ड पर कितने सिम हैं एक्टिव, ऐसे लगाएं पता, 2025 का जान लें नया नियम

आधार कार्ड पर कितने सिम हैं एक्टिव, ऐसे लगाएं पता, 2025 का जान लें नया नियम

अगर आपको भी नहीं पता कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर को एक्टिव किया है तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है। दरअसल अगर कोई आपके आधार कार्ड से नंबर एक्टिव करा लेता है और उससे कोई गैर-कानूनी काम होता है तो इससे आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 02, 2025 17:18 IST, Updated : Jan 02, 2025 17:31 IST
Aadhaar Card, SIM Card, TRAI, DoT, DOT Rule, TRAI New Rule, Sim Card New Rule
Image Source : फाइल फोटो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं।

सिम कार्ड खरीदने के नियम अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। अब अगर आप एक नया मोबाइल नंबर लेते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड देना जरूरी होता है। बिना आधार कार्ड के आप नया सिम कार्ड नहीं खरीद सकते। कई बार ऐसा होता है कि हम कई बार अपना नंबर बदल चुके होते हैं और हमें नहीं पता होता कि हमारे आधार कार्ड पर कितने मोबाइ नंबर एक्टिव हैं। एक आधार कार्ड पर लिमिटेड सिम कार्ड ही एक्टिव किए जा सकते हैं इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड से कितन नंबर चल रहे हैं। 

डिजिटल दौर में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए भी यह जानकारी बहुत जरूरी है। दरअसल हम कई जगहों पर अपना आधार कार्ड देते हैं। ऐसे में को भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी न हो इसलि आपको समय समय पर चेक करते रहना चाहिए कि कहीं कोई नया नंबर तो आपके आधार पर एक्टिव नहीं हुआ है?

हुई गलती तो जाना पड़ सकता है जेल

आपको बता दें कि अगर आपके नाम से कोई सिम कार्ड रजिस्टर्ड है और उस नंबर से कोई गैर कानूनी काम पाया जाता है तो इससे आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आपको यह पता हो कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर एक्टिव किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका पता लगा सकते हैं। 

साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए भारत सरकार की तरफ से करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए संचार साथी वेबसाइट लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट में मोबाइल यूजर्स को कई तरह की सर्विस मिल सकती है। इस वेबसाइट के जरिए आप अपना खोया हुआ स्मार्टफोन भी ट्रैक कर सकते है। इस वेबसाइट पर जाकर आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव किए गए हैं। वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि अगर आपके नाम पर कोई ऐसा नंबर एक्टिव है जो आपने नहीं लिया तो उसके खिलाफ आप रिपोर्ट भी कर सकते हैं और उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

ऐसे जानें कितने सिम हैं एक्टिव

  1. सिम कार्ड की जानकारी के लिए सबसे पहले https://www.sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर आपको Citizen Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  3. इस ऑप्शन पर आपको Know Mobil Connections (TAFCOP) का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  4. TAFCOP पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करके कैप्चा डालना होगा और OTP से लॉगिन करना होगा। 
  5. वेरिफिकेशन के बाद आपको स्क्रीन पर वे सभी नंबर दिखा दिए जाएंगे जो आपके आधार कार्ड पर एक्टिव होंगे।
  6. अगर आपको कोई ऐसा नंबर मिलता है जो आपका नहीं है तो आप नॉट माई नंबर पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। 

DoT ने सख्त किए नियम

लगातार बढ़ते ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए दूर संचार विभाग लगातार नए नए नियम लागू कर रहा है। DoT की तरफ से हाल ही में सिम कार्ड खरीदने के नियमों में भी सख्ती की गई है। TRAI की तरफ से हाल ही में फर्जी काल्स की समस्या को खत्म करने के लिए नया अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कई हजार मोबाइल नंबर्स को बंद भी कर दिया गया। रिपोर्ट की मानें तो अब कुछ लोगों के लिए नए सिम कार्ड खरीदने पर रोक लग सकती है। 

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग दूसरे के नाम पर सिम कार्ड खरीद लेते हैं और फिर उस नंबर का इस्तेमाल फ्रॉड जैसे कामों के लिए किया जाता है। ऐसे लोगों के लिए मुसीबत बढ़ सकती है। ऐसे लोगों के लिए दूरसंचार विभाग और टेलिकॉम कंपनियां सख्त कदम उठा सकती हैं। ऐसे लोगों पर सिम कार्ड खरीदने के लिए 3 साल तक का बैन लग सकता है। 

यह भी पढ़ें- Air India ने नए साल पर यात्रियों को दिया तोहफा, हजारों फीट की उंचाई पर भी WiFi का उठा सकेंगे आनंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement