ऑनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कल कल यानी 15 फरवरी को भारतीय बाजार में पेश किया है। अगर आब एक मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में कोई नया फोन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऑनर ने अब Honor X9b को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।
आज 16 फरवरी से आप Honor 9Xb को खरीद सकते हैं। कि फोन में कंपनी ने कम दाम में दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप इसे अमेजन से बुक कर सकते हैं। कंपनी पहली सेल में ग्राहकों को कई शानदार ऑफर्स भी दे रही है। आपको ध्यान रखना होगा कि इस फोन को कंपनी ने एक सिंगल वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया है।
8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन को ऑनर ने 25,999 रुपये में लॉन्च किया है लेकिन अगर आप पहली सेल में इसे खरीदते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ 22,999 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे। ICICI बैंक के कार्ड पर आपको 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि कंपनी फर्स्ट सेल ऑफर में ग्राहकों को 699 रुपये का चार्जर फ्री दे रही है।
Honor X9b के स्पेसिफिकेशन्स
- Honor X9b में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है।
- Honor X9b में Amoled पैनल दिया गया है जिससे आपको इसें इमर्सिव वीडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
- इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
- Honor X9b को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
- Honor X9b में ग्राहकों को फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।
- इस फोन को कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें- जियो का 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, कंपनी दे रही है 180GB इंटरनेट डेटा