Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 5 सितंबर को यह कंपनी लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, दो धांसू डिवाइस भी लेंगे एंट्री

5 सितंबर को यह कंपनी लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, दो धांसू डिवाइस भी लेंगे एंट्री

Honor जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपने AI फीचर वाले तगड़े डिवाइसेज लॉन्च करने वाला है। कंपनी दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप और टैबलेट को 5 सितंबर को मार्केट में उतारने जा रही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 20, 2024 15:03 IST, Updated : Aug 20, 2024 15:03 IST
Honor Foldable Smartphone Magic V3
Image Source : FILE Honor Foldable Smartphone Magic V3

5 सितंबर को Honor IFA 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में ऑनर दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन समेत लैपटॉप और टैबलेट को लॉन्च करेगा। बर्लिन में आयोजित होने वाले इस इवेंट में Honor Magic V3 फोल्डेबल स्मार्टफोन, Honor MagicPad 2 टैबलेट और Honor MagicBook Art 14 लैपटॉप पेश किए जाएंगे। इवेंट के पोस्टर के मुताबिक, कंपनी के ये सभी डिवाइसेज AI फीचर से लैस होंगे।

सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन

Honor Magic V3 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई महज 9.2mm हो सकती है। बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung के लेटेस्ट लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले 3.1mm पतला होगा। सैमसंग का बुक स्टाइल वाला फोल्डेबल फोन 12.1mm मोटा है।

HONOR IFA 2024

Image Source : FILE
HONOR IFA 2024

ऑनर का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन IPX8 रेटेड होगा यानी पानी और धूल मिट्टी में यह खराब नहीं होगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ-साथ 5,150mAh की बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि, फोन के बारे में फिलहाल और ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।

Honor MagicPad 2

ऑनर ने अपने इस टैबलेट को पिछले महीने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। इस टैबलेट में 12.3 इंच की OLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 3000 x 1920 पिक्सल है। टैब का डिस्प्ले 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz हाई रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। कंपनी अपने इस टैबलेट में AI फीचर देगी, जिनमें AI वॉइसप्रिंट नॉइज रिडक्शन, AI वॉइस-टू-टेक्स्ट और AI मीटिंग मिनट शामिल हैं।

Honor MagicBook Art 14

ऑनर के इस 14 इंच की स्क्रीन वाले लैपटॉप में 60Whr की बैटरी मिल सकती है, जो 9.5 घंटे तक का पावर बैक-अप दे सकती है। इस लैपटॉप में 3.1K OLED स्क्रीन मिल सकती है। इस लैपटॉप में HDMI 2.1, USB Type C, Thunderbolt 4, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। ऑनर ने अपने इन सभी डिवाइसेज की कीमत अभी ग्लोबल मार्केट में रिवील नहीं की है।

यह भी पढ़ें- Jio ने यूजर्स की कराई मौज, लाया 198 रुपये वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement