Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 60 Plus, बारिश में भींगने से नहीं होगा खराब

6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 60 Plus, बारिश में भींगने से नहीं होगा खराब

Honor ने अपना एक और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर का यह फोन 6000mAh की बैटरी और 12GB RAM के साथ आता है। साथ ही, फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से फोन बारिश में भींगने पर भी खराब नहीं होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 24, 2024 18:26 IST, Updated : Jun 24, 2024 18:26 IST
Honor Play 60 Plus
Image Source : HONOR Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। ऑनर का यह सस्ता स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। ऑनर के इस सस्ते स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें IP64 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है यानी बारिश में भींगने या धूल-मिट्टी में भी फोन खराब नहीं होता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 20GB तक के RAM का सपोर्ट मिलेगा।

Honor Play 60 Plus को चीन में CNY 1,499 यानी लगभग 17,200 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में खरीद सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 यानी लगभग 19,500 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Fairy Green, Magic Night Black और Moon Shadow White में खरीद सकते हैं।

Honor Play 60 Plus के फीचर्स

ऑनर का यह स्मार्टफोन 6.77 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1610 x 720 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 850 निट्स तक की है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। ऑनर के इस स्मार्टफोन की RAM को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकेंगे। इस तरह यूजर्स को कुल मिलाकर 20GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 मिलेगा।

Honor Play 60 Plus के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। साथ ही, फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन IP64 रेटेड है, जिसकी वजह से बारिश में भींगने या फिर धूल आदि में भी फोन खराब नहीं होगा। ऑनर के इस फोन में स्विस SGS गोल्ड लेवल ड्रॉप रेसिस्टेंस फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में OTG, USB Type C, Bluetooth 5.0, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - OnePlus की खास टेक्नोलॉजी, 4 साल बाद भी खराब नहीं होगी इस फोन की बैटरी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement