दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर तेजी से स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर रही है। Honor की तरफ से पिछले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने भारत में Honor X9b को लॉन्च किया है। आज से Honor X9b सेल के लिए उपलब्ध है। इस बीच Honor को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी जल्द ही एक और स्मार्टफोन Honor Magic 6 pro को लॉन्च कर सकता है।
Honor Magic 6 pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसमें एक दो न हीं बल्कि कई सारे दमदार फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दें कि ऑनर ने मैजिक 6 सीरीज में आने वाले Honor Magic 6 Pro को पिछले महीने चीन के मार्केट में पेश किया था अब कंपनी इसके ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि लीक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर 'Honor Magic 6 Pro' का इस महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में ग्लोबल लॉन्च कर सकती है। हाल ही में यह स्मार्टफोन IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है।
Honor Magic 6 Pro की कीमत का खुलासा
अगर Honor Magic 6 Pro की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी फ्रांस और इटली में करीब 1,15,888 रुपये में लॉन्च कर सकती है जबकि वहीं यूके के बाजार में इसकी कीमत 1099.99 पाउंड यानी लगभग 1,14,590 रुपये हो सकती है। कंपनी इसे दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक के साथ पेश कर सकती है। इसमें यूजर्स को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिल सकती है।
Honor Magic 6 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- Honor Magic 6 Pro में यूजर्स को 6.8 इंच की फुल एजडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है।
- डिस्प्ले OLED LTPO पैनल के साथ साएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2800×1280 का रेजोल्यूशन मिलेगा।
- Honor Magic 6 Pro में ग्राहकों को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
- Honor Magic 6 Pro में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
- Honor Magic 6 Pro के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- इसमें 50+50 मेगापिक्सल के साथ 180MP का पेरिस्कोप अल्ट्रा टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor Magic 6 Pro में 50MP का कैमरा मिलेगा।
- Honor Magic 6 Pro को पॉवर देने के लिए कंपनी ने 56000mAh की बैटरी दी है। इसे आप 80W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर पाएंगे।