Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nokia Lumia की एक दशक बाद हो रही वापसी! HMD ला रहा धांसू फीचर वाला 5G स्मार्टफोन

Nokia Lumia की एक दशक बाद हो रही वापसी! HMD ला रहा धांसू फीचर वाला 5G स्मार्टफोन

HMD जल्द ही एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। नोकिया के लाइसेंस वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का यह फोन पिछले दशक में आए नोकिया लूमिया की तरह दिख सकता है। फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: August 13, 2024 15:45 IST
HMD Skyline, Nokia Lumia- India TV Hindi
Image Source : FILE HMD Skyline

HMD Global जल्द ही Nokia Lumia की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने साल की शुरुआत से ही अपने नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया था। कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन इकोसिस्टम को रीब्रांड कर रही है। पिछले दशक में तहलका मचाने वाले Nokia Lumia की तरह दिखने वाले HMD का एक स्मार्टफोन ऑनलाइन देखा गया है। इस फोन के अलावा कंपनी जल्द ही मार्केट में कई और नई सीरीज उतारने वाली है।

HMD ने पिछले दिनों भारत में Crest और  Crest Max के नाम से बजट स्मार्टफोन उतारा है। अब कंपनी जल्द ही Barbie Phone और HMD Hyper को भी लॉन्च करने वाली है। नोकिया लूमिया की तरह दिखने वाला यह फोन HMD Skyline के नाम से आ सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 50MP OIS कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

HMD के इस अपकमिंग फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट दिया जा सकता है। HMD Skyline के हार्डवेयर फीचर्स की बात करें तो यह बजट रेंज वाले Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा।

HMD का यह बजट फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का मेन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर वाला कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में 13MP और 8MP के दो और कैमरे दिए जाएंगे। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिल सकता है। एचएमडी के इस अपकमिंग फोन में 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें - Smartphone Tips: फोन में ऑन कर लें यह छोटी सेटिंग, नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement